
raymond group MD gautam singhania spotted in Maserati MC20 Coupe
Maserati MC20 Coupe: रेमंड फैशन के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया बिजनेस में अपनी सफलता के साथ ही अपनी सुपर कार के कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में इन्होंने 6.37 करोड़ रुपये की फेरारी 296 जीटीबी खरीदकर सुर्खियां बटोरी थी । अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट सुपर विदेशी कार, Maserati MC20 Coupe से हर कार प्रेमी को चौंका दिया है।
हाल ही में हुई कार की डिलीवरी
बता दें कि Maserati MC20 ने साल 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। भारत में साल 2022 में कूप और सिएलो (परिवर्तनीय) दोनों वर्जन पेश किये गए । पहले बैच की डिलीवरी 2023 की पहली छमाही में शुरू की गई, जिसमें सिंघानिया समेत कई ग्राहको को ऑफिशियल डीलरशीप के जरिए Maserati MC20 डिलीवरी की गई थी।
यह भी पढ़ें: 8 वीं पास शख्स ने बना दिया धूप से चलने वाला ऑटो
3. 7 करोड़ शुरुआती कीमत
Maserati MC20 सुपरकार की कीमत की बात करें तो, इसका प्राइज कूप वर्जन के लिए 3.7 crore रुपये एक्स शोरूम से शुरू होता है। इसमें नीरो एसेन्ज़ा (काला), रोसो विंसेंट (लाल), ग्रिगियो मिस्टरो (ग्रे), जियालो जेनियो (पीला), बियान्को ऑडेस (सफ़ेद), और ब्लू इनफ़िनिटो (नीला) कलर आप्शन उपलब्ध हैं। गौतम सिंघानिया की सुपरकार की बात करें तो, उनके पास यह कार रोसो विंसेंट (लाल) कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: 2023 Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन है बेहतर?
Updated on:
20 Jul 2023 04:40 pm
Published on:
20 Jul 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
