24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार सर्विसिंग का खर्च हो जाएगा आधा, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

अगर आप चाहें तो इस खर्च को कम कर सकते हैं और इससे आपकी सर्विसिंग में होने वाला खर्चा घटेगा और आपकी जेब पर कमvi बोझ पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि कैसे खर्च को कम कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 01, 2020

नई दिल्ली: कार की सर्विसिंग में अक्सर 4 से 5 हज़ार का खर्च आता है, दरअसल कार के मॉडल और उसके कंफिगरेशन ये बात निर्भर करती है कि कार सर्विसिंग में कितना खर्च आता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो इस खर्च को कम कर सकते हैं और इससे आपकी सर्विसिंग में होने वाला खर्चा घटेगा और आपकी जेब पर कम बोझ पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि कैसे खर्च को कम कर सकते हैं।

कार की सर्विसिंग करवाने के दौरान कंपनी कई तरह के चेकअप करती है इसके बाद ये डिसाइड किया जाता है कि कार में क्या चीज़ें ठीक करनी है। और कंपनी हर छोटी से छोटी दिक्कत का समाधान करती है। लेकिन आप एक ख़ास तरीके से इस खर्च को कम कर सकते हैं।

नॉर्मल सर्विसिंग पॉइंट्स : आजकल जगह-जगह पर कार सर्विसिंग पॉइंट्स खुल गए हैं जो कंपनी शोरूम से काफी कम दाम में आपको कार की सर्विसिंग कर देते हैं और वो भी प्रोफेशनल तरीके से और इसके लिए बस आपको अपनी कार के बारे में अहम बातें पता होनी चाहिए।

कार की दिक्कतों को नोट कर लें : अगर आप कम कीमत में कार ( car ) की सर्विसिंग करवाना चाहते हैं तो आपको कंपनी के सर्विस स्टेशन नहीं बल्कि नॉर्मल सर्विसिंग पॉइंट पर जाना चाहिए। लेकिन इससे पहले आपको कार की समस्याओं की एक लिस्ट बनानी चाहिए। इसके बाद आप इस लिस्ट के हिसाब से कार में जरूरी बदलाव करवा सकते हैं। इससे जहां कंपनी के सर्विस स्टेशन पर कार सर्विसिंग का खर्च 8,000 से 10,000 आता था वहीं नॉर्मल सर्विस स्टेशन पर ये खर्च कम होकर महज 4,000 से 5,000 हो जाएगा।