17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद ही ठीक कर सकते हैं कार का डेंट, नहीं पड़ेगी मैकेनिक की जरूरत

अगर आप नहीं चाहते कि आपको मैकेनिक के पास जाकर इतने पैसे खर्च करने पड़े तो आज हम आपको घर पर ही कार कार डेंट ठीक करने ( Car Dent Repair ) का तरीका बताने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Remove Car Dent By Water

Remove Car Dent By Water

नई दिल्ली: अगर आपके पास भी एक कार है तो आप भी जानते होंगे कि इस पर आए दिन कोई न कोई खरोच या डेंट लग जाता है। डेंट लग जाने के बाद आपकी कार खराब दिखने लगती है। ऐसे में अगर आप मैकेनिक के पास जाते हैं तो काफी खर्च आता है।

दरअसल कार मैकेनिक कार से डेंट निकालने के लिए 500 से लेकर ₹2000 तक चार्ज करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैकेनिक प्रोफेशनल टूल्स की मदद से कार का डेंट ठीक करते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि आपको मैकेनिक के पास जाकर इतने पैसे खर्च करने पड़े तो आज हम आपको घर पर ही कार कार डेंट ठीक करने ( Car Dent Repair ) का तरीका बताने जा रहे हैं।

गर्म पानी का इस्तेमाल

ज्यादातर मामलों में किसी चीज से ठोकर लगने पर कार की मेटल शीट अंदर की तरफ जाती है। यही डेंट होता है। अगर आप इसे ठीक करना चाहते हैं तो कम से कम 1 लीटर गरम पानी ले और अच्छी तरीके से डेंट पर डाल दे और 2 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

इसके बाद आपको पीछे की तरफ से डेंट को दबाना है जिससे यह वापस अपने पुराने आकार में आ जाता है और आपकी कार नई जैसी दिखने लगती है। यह तरीका 100 फ़ीसदी कारगर है।