28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में लगे दाग धब्बों को ऐसे हटाएं वो भी बिना पैसे खर्च किए हुए

बाजार में बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप कार पर लगी खरोंचों को आसानी से हटा सकते हैं। ये साधन आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या फिर कार एसेसरीज मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 30, 2020

how-to-remove-bitumen-stains-from-a-car_1.jpg

नई दिल्ली : हर इंसान के लिए कार बहुत मायने रखती है चाहे सस्ती हो या महंगी हो सभी को अपनी कार प्यारी लगती है। क्योंकि बहुत सारा पैसा देकर कार खरीदी जाती है और उस पर किसी तरह का दाग धब्बा लग जाए तो दिल दुखी हो जाता है। सबसे पहली बात तो ये है कि अगर कार पर किसी तरह की खरोंच या दाग-धब्बा लग जाए तो उसे जल्द से जल्द हटाना चाहिए, क्योंकि ये जितनी देर लगे रहेंगे उतने ही ज्यादा पक्के हो जाएंगे। अब आप ये सोच रहे होंगे कि खरोचों को हटाया कैसे जाए? बाजार में बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप कार पर लगी खरोंचों को आसानी से हटा सकते हैं। ये साधन आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या फिर कार एसेसरीज मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

खरोंचों को हटाने के लिए सबसे पहले तो कार को अच्छी तरह से पानी से धोएं।
धोने के लिए जिस कपड़े का इस्तेमाल करें वो कोमल होना चाहिए।
अब कार के सूखने का इंतजार कीजिए उसके बाद कार वॉश लगाइए।
अब खरोंच वाली जगह पर शू पॉलिश लगाइए और कार के रंग से अलग रंग को ही लगाइए।
पॉलिश लगने के बाद खरोंच पूरी ठीक तरह से नजर आएगी।
अब सैंड पेपर लीजिए और उसे खरोंच वाली जगह के आस-पास लगाइए, जिससे जगह थोड़ी कोमल हो जाए।
अब ब्रश से खरोंच को साफ कर लीजिए और उसके बाद बॉडी कम्‍पाउंड से खरोंच की जगह को भर दीजिए।
अब खरोंच वाली जगह पर प्राइमर लगाइए और सूखने के बाद कार के रंग का पेंट लगाइए।
अंत में जब पेंट सूख जाए तो चमक वाली पॉलिश लगाइए और फिर आपकी कार नई जैसी लगेगी।