21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में पेश हुर्इ यह SUV shaped सस्ती कार, कीमत चौंका देगी

इस कार को शत प्रतिशत भारतीय कलपु्र्जों  से बनाया गया है। कार के बारे में आैर जानने के लिए पढ़ते रहें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

May 21, 2015


फ्रैंच कंपनी रिनाॅल्ट ने भारत में बुधवार को एसयूवी जैसी शेप वाली सस्ती कार Kwid पेश कर बड़ा धमाका कर दिया। इस कार में 800 cc का इंजन लगा है।

रिनाॅल्ट की इस कार की कीमत तीन से चार लाख रुपए के बीच होगी। शुरू से लेकर अंत तक इस कार को बनने में तीन साल का समय लगा है।

मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनी इस कार में 97 प्रतिशत कलपुर्जे भारतीय ही लगाए गए हैं। इस वजह से ही इसकी कीमत इतनी कम रखी जा सकी है। कार को बनाने में कंपनी ने तीन हजार करोड़ का निवेश किया है।

रिनाॅल्ट ने इस कार के एक लाख युनिट हर साल बेचने का लक्ष्य तय किया है। यह कार इस साल आने वाले त्यौहारी सीजन के आसपास लान्च की जाएगी।

गौरतलब रहे कि रिनाॅल्ट डस्टर एसयूवी के अलावा इस कंपनी की दूसरी कारें जैसे पल्स, स्काला आैर लोगान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पार्इ। आैर तो आैर इसके जापानी पार्टनर निसान की सस्ती कार डटसन भी बुरी तरह पिट गर्इ।

रिनाॅल्ट के एमडी सुमित साहनी के मुताबिक मिनी कार का बाजार लगतार ढलान पर है क्योंकि इस कैटेगरी में बड़ी लाॅन्चिंग नहीं हुर्इ है।

डस्टर एसयूवी स्पेस में 10 प्रतिशत मार्केट शेयर कैप्च्योर करने के बाद रिनाॅल्ट का विश्वास है कि क्विड के साथ छोटी कारों के सेगमेंट में उसका मार्केट शेयर 2017 तक 5 प्रतिशत होगा।