
Royal Enfield ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती Hunter 350 को लॉन्च किया है और आते ही यह बाइक ग्राहकों हो गई है। पिछले महीने की बिक्री की अगर बात की जाए तो कंपनी ने इसकी 17118 यूनिट्स की बिक्री हुई और उसके बाद इस बाइक का मार्केट शेयर 19.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में Hunter 350 की डिमांड और भी ज्याद बढ़ेगी। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाइक पर अब बेहद खास लो डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है। आइये जानते हैं...
4999 रुपये देकर लायें Hunter 350
Royal Enfield की वेबसाइट के अनुसार hunter 350 को खरीदना अब आसान हो गया है। आप महज 4999 रुपये देखर इस बाइक को घर ला सकते हैं। और इसकी EMI कम से कम 3113 रुपये की होगी। कंपनी देश में मौजूदा तमाम बड़े बैंकों से लोन की सुविधा दे रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं।
Hunter 350 पर मिलने वाली EMI ऑफर्स
कीमत और वेरिएंट
Hunter 350 कुल तीन वेरिएंट्स में पेश की गई है, जिसमें एंट्री लेवल मॉडल हंटर 350 रेट्रो की कीमत 1,49,900 रुपये, मेट्रो की कीमत 1,63,900 रुपये है और टॉप-स्पेक मेट्रो रेबेल की कीमत 1,68,900 रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।
इंजन और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का सिंगल सिलिंडर युक्त 4 स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। ये इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
बाइक सीट की ऊंचाई 800mmऔर ग्राउंड क्लीयरेंस 150.5mm है। मेट्रो वेरिएंट का वजन 181 किलोग्राम(रेट्रो से 4 किलोग्राम भारी) है, जबकि सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में 41 mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन-साइड रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
Published on:
09 Nov 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
