21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Roayal Enfield बाइक 15,000 में घर ले जाएं, कंपनी ने शुरू किया नया ऑफर

कंपनी ने अब लो डाउन पेमेंट ऑफर ( Royal Enfield low down payment ) शुरू किया है। यह ऑफर रॉयल एनफील्ड Bullet और Classic 350 के लिए शुरू किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 13, 2020

Royal Enfield is offering huge discount on down payment

Royal Enfield is offering huge discount on down payment

नई दिल्ली: दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी Royal Enfield ने लॉकडाउन के समय बाइक्स की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर ( Royal Enfield bike offer ) शुरू किया है। दरअसल बहुत सारे लोग डाउन पेमेंट की वजह से रॉयल एनफील्ड कीट बाइक्स नहीं खरीद पाते थे क्योंकि डाउन पेमेंट ज्यादा होने की वजह से लोगों को बाइक खरीदने से पहले ही ज्यादा रकम चुकानी पड़ती है। ऐसे में कंपनी ने अब लो डाउन पेमेंट ऑफर ( Royal Enfield low down payment ) शुरू किया है। यह ऑफर रॉयल एनफील्ड Bullet और Classic 350 के लिए शुरू किया गया है।

दरअसल अब आप Royal Enfield Bullet को 15,000 रुपये और Classic 350 को 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर अपने घर ले जा सकते हैं। यह ऑफर ऐसे लोगों के बड़े काम आएगा जो डाउन पेमेंट देने में असमर्थ होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब से पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ है और डाउन पेमेंट में कंपनी की बाइक्स की बिक्री भी कम हो रही है ऐसे में कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को साधने के लिए यह ऑफर निकाला है जो अभी और लंबा चल सकता है। यह ऑफर युवाओं को काफी पसंद आएगा क्योंकि उन्हें बाइक खरीदने में काफी दिक्कत होती है।

खास बात यह है कि लो डाउन पेमेंट के साथ ही आपको शुरुआती तीन महीनों के लिए कम EMI का भुगतान करने का लाभ भी मिलता है। बता दें, Bullet 350 की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये है। वहीं, Classic 350 शुरुआती की कीमत 1.59 लाख रुपये है।
इन फाइनेंस स्कीम्स के चलते Royal Enfield को बिक्री में काफी मदद मिल सकती है। Royal Enfield की बिक्री के आंकड़े देखें तो अप्रैल महीने में कंपनी ने सिर्फ 91 यूनिट्स की बिक्री की है। लॉकडाउन ने होम टेस्ट राइड जैसी सुविधाओं की पेशकश करने के लिए ब्रांड को आगे बढ़ाया है। कंपनी ने अपनी एक फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और बाकी की दोनों फैक्ट्री में कंपनी जल्द प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।

एक्सेसिबिलिटी ग्राहकों के लिए अब एक समस्या से कम होनी चाहिए क्योंकि लगभग 120 शोरूम पहले ही आंशिक परिचालन शुरु कर चुके हैं। रॉयल एनफील्ड का लक्ष्य है कि मई के मध्य तक लगभग 300 डीलरशिप बन जाएं। टू-व्हीलर निर्माता ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए वारंटी और फ्री सर्विस की वैधता को दो महीने के लिए बढ़ा दिया था।

Royal Enfield Classic 350 BS6 के सिंगल-चैनल, चेस्टनट रेड, एश, मर्सरी सिल्वर, रेडिच्च रेड की कीमतों में अब 2,754 रुपये बढ़कर 1,59,851 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,57,097 रुपये थी। वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल, क्लासिक ब्लैक की कीमत 2,755 रुपये बढ़कर 1,67,780 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,65,025 रुपये थी।
वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल, गनमेटल ग्रे की कीमत सबसे ज्यादा 11,536 रुपये बढ़कर 1,81,327 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,69,791 रुपये थी।

Classic 350 डुअल चैनल, सिग्नल्स एडिशन (AIrborne Blue & Stormrider Sand) की कीमत 2,755 रुपये बढ़कर 1,77,972 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,75,217 रुपये थी। वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल स्टेल्थ ब्लैक एंड क्रोम ब्लैक की कीमत 2,755 बढ़कर 1,84,482 रुपये हो गई है, जबकि यह पहले 1,81,727 रुपये थी।

आप लॉकडाउन में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों की हालत खस्ता हो चुकी है ऐसे में बची कुची कंपनियां अपनी सेल को दोबारा से रिकवर करने के लिए ऑफर्स का रास्ता अपना रही है। इससे न सिर्फ कंपनी की सेल बढ़ेगी बल्कि ग्राहकों को भी अच्छा खासा फायदा होगा।