30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield Apparel Review: सेफ्टी के साथ स्टाइल भी! राइडर्स के लिए बेस्ट हैं रॉयल एनफील्ड के ये राइडिंग गियर्स

Royal Enfield Apparel Review अगर आप भी टू-व्हीलर राइड करते समय सेफ रहना चाहते हैं तो यहां हम आपको बेस्ट राइडिंग गियर्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं..

5 min read
Google source verification
roayl_enfild.jpg


Royal Enfield Apparel Review: टू-व्हीलर राइडर्स अब सेफ्टी को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। यह तस्वीर पिछले कुछ सालों में तेजी से बदली है। भारत में जो लोग हैवी इंजन वाली बाइक्स चलाना पसंद करते हैं वो जब भी बाइक राइड करते हैं, अपने साथ ओरिजिनल हेलमेट के अलावा जैकेटम ग्लोव्स, सनग्लास, बैग और साथ बढ़िया Boot जरूर कैरी करते हैं । इसके अलावा भी काफी कुछ सामान वो अपने साथ लेकर चलते हैं ताकि दुर्घटना होने पर वो गंभीर चोटों से बच सकें। अगर आप भी टू-व्हीलर राइड करते समय सेफ रहना चाहते हैं तो यहां हम आपको Royal Enfield के बेस्ट राइडिंग गियर्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं..

Royal Enfield MLG LifeStyle Backpack

अगर आप राइड के दौरान एक अच्छा और स्टाइलिश बैकपैक बैग खरीदना चाहते हैं जिसका साइज़ कॉम्पैक्ट हो लेकिन भीतर स्पेस काफी अच्छा हो तो आप रॉयल एनफील्ड MLG लाइफ स्टाइल बैकपैक बैग को चुन सकते हैं, यह आपको रेड, ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। लेकिन हमें इसका ब्लैक ज्याद पसंद आया है। इसमें आप 15 इंच का तक लैपटॉप रख सकते हैं। खास बात ये हैं कि इस बैग के साथ आपको एक रेनकवर भी मिलता है। इसमें काफी स्टोरेज मिलता है और छोटे-छोटे स्टोरेज दिए हैं जहां आप अपना वॉलेट,ID कार्ड, पेन, आदि रख सकते हैं। इस बैग का डिजाइन आपको काफी पसंद आने वाला है। इस बैग की खासियत ये हैं कि हैवी वेट होने के बाद भी यह आपके कंधो पर हैवी फ़ील नहीं देता। आप इस बैग को 1,950 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं।


Royal Enfield Blaze Sunglass Navy

राइडर्स के लिए रॉयल एनफील्ड ने सनग्लासेस भी उपलब्ध हैं, जोकि हाई क्वालिटी से लैस हैं । हमें कंपनी का Blaze Sunglass Navy पसंद आया। यह आपके आँखों को हानिकारक UV rays से सेफ रखने में मदद करता क्योंकि इसमें polarized lenses लगे हैं। काफी समय से मैं इसे यूज़ कर रहा हूँ। यह काफी हल्का है, लिहाजा सारा दिन इसे यूज़ किया जा सकता है। इसके साथ एक केस भी मिलता है जोकि आपको काफी पसंद आना वाला है। इस सनग्लास की कीमत 3,000 रुपये है। Navy कलर में यह मुझे काफी पसंद आया।



Royal Enfield Rain Jacket Yellow

बारिश में बाइक की सवारी करना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब आप भीग जाते हैं। वैसे तो बाजार रेन जैकेट से भरा हुआ है लेकिन अगर बात क्वालिटी प्रोडक्ट की हो तो आपको थोड़े पैसे एक्स्ट्रा खर्च करने ही पड़ते हैं। रॉयल एनफील्ड का रेन जैकेट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है । यह 100% पॉलिएस्टर से बनी है। इसे पहनना काफी आसान है इतना ही नहीं आप इसे अपने बैग में रोल करके आसानी से रख सकते हैं। यह ओरिजिनल YKK Zippers के साथ आती है। यह आपको येलो, रेड, ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में मिलेगी और इसमें S से लेकर 3XL साइज़ मिल जायेंगेआप इसे 1750 रुपये में खरीद सकते हैं। मैंने इसे बारिश में उसे किया है, यह जैकेट वाकई आपको बारिश से बचाने में सफल रहेगी।



Royal Enfield Rambler V2 Gloves

बिना सेफ्टी ग्लव्स (Gloves) के बाइक राइड नहीं करनी चाहिए। ध्यान रहे . आपके पास ओरिजिनल ग्लव्स ताकि अगर आपको किसी दुर्घटना का सामना करना पड़े तो आपके हाथों को पूरी सेफ्टी मिल सके। रॉयल एनफील्ड के Rambler V2 Gloves आपके लिए बेस्ट ऑप्शन का काम करते हैं। रैम्बलर V2 ग्लव्स का 100% पॉली स्ट्रेच फैब्रिक और 100% पॉलिएस्टर से बने हैं। इनमें हवा अन्दर बाहर होती रहेगी, यानी राइड के दौरान आपको पूरा वेंटिलेशन मिलेगा। ये ग्लव्स आपको हाथों को पूरी सेफ्टी देते हैं। इन ग्लोव्स की कीमत 1,595 रुपये हैं। आप अपने साइज़ और कलर केहिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। ब्लैक कलर में ये काफी आकर्षित लगते हैं।



Royal Enfield Eco Friendly Jacket

राइडिंग गियर्स की बात हो और सेफ्टी जैकेट की जिक्र न किया जाए तो अच्छा नहीं होगा। कई ब्रांड्स इस तरह की जैकेट्स बनती हैं। लेकिन अभी तक सही कीमत में यानी वैल्यू फॉर मनी जैकेट हमें रॉयल एनफील्ड की ही लगती हैं। क्वालिटी, सेफ्टी और फिटिंग में इनका कोई जवाब नहीं है। कंपनी के पास वैसे तो कई जैकेट्स हैं लेकिन रॉयल एनफील्ड की स्ट्रीट विंड इको -फ्रेंडली राडिंग जैकेट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है, इस जैकेट कोई खास बात ये है कि यह वजन में हल्की है और इसे पहनने में आपको मज़ा भी आएगा। ये Yellow और Blueकलर में आपको मिलेगी, लेकिन मुझे इसका Yellow कलर ज्यादा पसंद आया। स्ट्रीटविंड इको भारत की पहली टिकाऊ राइडिंग जैकेट है। इसे पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक की बोतलों से तैयार किया गया, यह स्टाइलिश जैकेट है और हाई क्वालिटी इसमें देखने को मिलती है। इसमें वेंटिलेशन मिलता है, इसलिए गर्मी में इसे आराम से पहना जा सकता है। इसमें कई पॉकेट, एडजस्टेबल कफ और रिफ्लेक्टिव एक्सेंट हैं, जो इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए आदर्श बनाते हैं। इस जैकेट की कीमत 5,950 रुपये है।


Royal Enfield Boots

बाइक राइड करते समय हमेशा Boots भी जरूर पहने। यहां हम आपको रॉयल एनफील्ड के Leather Boots खरीदने की सलाह इसलिए दे रहे हैं क्योंकि इनमें आपको क्वालिटी के साथ स्टाइल भी मिलता है साथ ही आपके पैरों के लिए भी ये काफी सेफ हैं। हाई क्वालिटी मटिरियल बने ये Boot बेहतर ग्रिप और फिटिंग के साथ आते हैं। कंपनी के पास हर तरह के डिजाइन और कलर्स में आपको Boot आसानी से मिल जायेंगे। इन्हें आसानी से क्लीन किया जा सकता है।

इनमें 100% Leather का इस्तेमाल हुआ है जिससे आपको पैरों को कोई नुकसान नहीं होता और आराम भी मिलता है। पूरा दिन इन Boots को पहनने के बाद भी मुझे कोई थकान नही हुई और पैरों को आराम भी मिला। क्वालिटी अच्छी होने की वजह से पैरों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इन boots की कीमत 4400 रुपये से शुरू होती है।