
Royal Enfield Y2 650
नई दिल्ली : दुनिया भर में रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इन बाइक्स की भारत समेत दुनियाभर में काफी डिमांड है। बहुत सारे लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीद कर इसे मॉडिफाई भी करवाते हैं। मॉडिफाई करने के बाद यह बाइक और ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है।
आपको बता दें कि दिल्ली की एक बाइक कस्टमाइजेशन कंपनी नीव मोटरसाइकिल ( Neev motorcycles ) ( Royal Enfield sports bike ) ( upcoming Royal Enfield bikes ) ने एनफील्ड को मॉडिफाई करके पेश किया है। मॉडिफिकेशन के बाद यह बाइक बेहद ही खास नजर आ रही है। कंपनी ने इसे खास तरीके से डिजाइन किया है जिसके बाद यह बाइक किसी फ्यूचर बाइक जैसी नजर आती है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 648 सीसी का पैर ललटेन इंजन लगाया गया है जो 47 एचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
इस मॉडिफाइड बाइक को रॉयल एनफील्ड y2 ( Royal Enfield Y2 650 ) ( Royal Enfield Y2 650 price in India ) ( Royal Enfield Y2 650 images ) नाम दिया गया है। इस बाइक को बेहद ही स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है खासकर कि युवाओं को ध्यान में। बाइक में नॉर्मल पार्ट्स की जगह बेहद खास पार्ट्स का इस्तेमाल हुआ है।
इसमें बाइक के फ्रंट में चौड़े टायर मल्टीस्पोर्ट एलॉय व्हील यूएसडी फॉर्क सस्पेंशन जैसे पार्ट्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में फ्रंट Double Disc ब्रेक भी दिया गया है। इन सभी पार्ट्स को लगाने के बाद यह बाइक आम रॉयल एनफील्ड बाइक से कहीं ज्यादा बेहतर और स्पोर्टी लुक देती है।
बाइक में 15 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है साथ ही में एलईडी टेललाइट और क्रोम फिनिश शॉक अब्जॉर्बर्स भी दिए गए हैं। बात करें अगर सेफ्टी फीचर्स की तो इस बाइक में एबीएस लगाया गया है।
Published on:
25 Apr 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
