26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield करेगी बाइक की होम डिलीवरी, सर्विसिंग भी होगी आपके डोर स्टेप पर

रॉयल इनफील्ड ग्राहकों ( Royal Enfield showrooms during lockdown ) ( Royal Enfield showroom re-open ) के लिए काफी अच्छी खबर है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने काम को फिर से पूरी तरह शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Royal Enfield Starts Bike Home Delivery And Door Step Service

Royal Enfield Starts Bike Home Delivery And Door Step Service

नई दिल्ली: लॉक डाउन की वजह से भारत भर में दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) के जितनी भी डीलरशिप्स ( Royal Enfield dealerships start working ) ( Royal Enfield showrooms ) बंद थे अब उन्हें खुला जा रहा है और कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उसने देश में अपने 90 % शोरूम और सर्विस सेंटर में फिर से कामकाज शुरू कर दिया है। रॉयल इनफील्ड ग्राहकों ( Royal Enfield showrooms during lockdown ) ( Royal Enfield showroom re-open ) के लिए काफी अच्छी खबर है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने काम को फिर से पूरी तरह शुरू कर दिया है। दरअसल लॉक डाउन की वजह से कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ा है क्योंकि बाइक्स की बिक्री में कमी आई है हालांकि कंपनी लगातार ऑफर्स पेश कर रही थी इसके बावजूद बाइक्स की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड के कई स्टोर जो ऐसे क्षेत्र हैं में हैं जो कोरोनावायरस से प्रभावित हुए हैं, वहां स्थानीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों के अनुसार वैकल्पिक तय दिनों में आंशिक रूप से काम हो रहा है। कंपनी ने धीरे-धीरे कदम उठाते हुए अपने शोरूम और कारख़ानों में फिर से काम शुरू किया है। खास बात यह है कि कामकाज सिर्फ खास शर्तों पर शुरू किया गया है जिसमें सैनिटाइजेशन नियमों का खास तौर पर पालन किया जाएगा और सभी गाइडलाइंस फॉलो की जाएंगी जिससे कोई भी कोरोनावायरस का शिकार ना हो सके।

डीलरशिप्स ( Royal Enfield dealerships ) पर मास्क पहनने से लेकर सैनिटाइजर और ग्लब्स को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं जिन्हें हर वक्त कर्मचारियों को पहन कर रखना है जिससे संक्रमण से बचा जा सके। आपको बता दें कि सभी डीलरशिप्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह से पालन किया जा रहा है जिससे लोगों के बीच दूरी मेंटेन रहे और कोरोनावायरस का खतरा कम से कम रहे।

ग्राहक के घर पर ही टेस्ट राइड्स और नई मोटरसाइकिल की डिलीवरी भी दी जा रही है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में काफी फायदा मिलेगा। कंपनी ने कॉन्टैक्टलेस परचेज शुरू किया है जिससे ग्राहक अपने घर बैठे ही बाइक खरीद सकते हैं और इनकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।

इस मौके पर रॉयल एनफील्ड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, ललित मलिक ने कहा, ***** हमने एक आकर्षक और सुविधाजनक ऑनलाइन सिस्टम बनाया है जो रॉयल एनफील्ड को दुनिया को ग्राहकों तक पहुंचाता है और उनको ब्रांड के साथ जुड़े रहने का मौका देता है। ऑनलाइन बिक्री हमारी डिजिटल यात्रा की दिशा में एक प्रारंभिक कदम है।"

कंपनी ने शुरू की 'सर्विस ऑन व्हील्स'

जहां तक सर्विसिंग का सवाल है, कंपनी 'सर्विस ऑन व्हील्स' की पेशकश भी कर रही है, जहां मोबाइल सर्विस वैन आपके दरवाजे पर आ सकती है और मोटरसाइकिल की सर्विस कर सकती है। ये मोबाइल सेवा वैन 90 प्रतिशत तक मरम्मत प्रक्रियाओं को पूरा कर पाएगी। आपको बता दें यह सर्विस अभी ज्यादातर डीलरशिप्स पर अवेलेबल नहीं है लेकिन जुलाई तक भारत भर में मौजूद सभी डीलरशिप्स पर यह सर्विस अवेलेबल हो जाएगी जिससे ग्राहकों को फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि सेवाओं का लाभ देने के लिए कंपनी ऑनलाइन पेमेंट का सहारा ले रही है और ग्राहकों को सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही करनी पड़ेगी।