
कई लोग क्या होता है कि गाड़ी में जरूरत से अधिक वजन Overload लेकर चलते हैं, ज्यादातर लोग इस विषय पर बात भी नहीं करते हैं। कई लोगों को पता ही नहीं होता है कि कार में कितना वजन लेकर चला जा सकता है। आज हम इस विषय पर बात करेंगे और ये बताएंगे कि कार में जरूरत से अधिक वजन यानी ओवरलोड करने से गाड़ी और इंसान दोनों को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
कार पर नियंत्रण
कार में ज्यादार सिर्फ 2 लोगों की सीटिंग होती है, लेकिन कई बार क्या होता है कि ड्राइवर की साइड वाली सीट पर दो या उससे अधिक लोग बैठ जाते हैं, जिसकी वजह से गियर बदलना और स्टीयरिंग संभालना आदि जैसे काम ठीक से नहीं हो पाते हैं और कई बार गाड़ी एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है।
इंश्योरेंस
अगर आप कार को ओवरलोड करके चलाते हैं तो इससे कार की सर्विस कराते वक्त आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा और इसी के साथ अगर ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना होती है तो इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम की उम्मीद करना भी गलत है।
स्पीड
अगर आप कार की क्षमता से अधिक वजन उसमें लेकर चल रहे हैं तो आप गाड़ी को ज्यादा स्पीड में नहीं चला पाएंगे और ब्रेक और क्लच सिस्टम भी ठीक तरीके से काम नहीं करेगा। इसलिए कार में जरूरत से ज्यादा सामान लेकर न चले आपकी गाड़ी हमेशा ठीक रहेगी।
कार को नुकसान
अब किसी भी चीज पर उसकी क्षमता से अधिक दबाव बनाया जाएगा तो जाहिर सी बात है उसका नीचे जाना बनता ही है। अधिक वजन की वजह से कार के सस्पेंशन और टायर दब जाते हैं, जिसकी वजह से कार चलते वक्त ठीक नहीं रहती है। इससे कार में खराबी आ सकती है और एक्सीडेंट होने का खतरा भी बना रहता है।
कानून का उल्लंघन
कार को ओवरलोड करके चलाना ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध है। अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आपको पुलिस पकड़ कर चालान कर सकती है और गाड़ी को जब्त भी कर सकती है।
Published on:
01 May 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
