ऑटोमोबाइल

Safe Driving Tips : सुबह ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Safe Driving Tips In Early Morning: अक्सर ही लोगों को जल्द सुबह ड्राइविंग करनी पड़ती है। इस समय सड़कों पर ज़्यादा ट्रैफिक न होने के बावजूद एक्सीडेंट होने का काफी रिस्क रहता है। ऐसे में कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर एक्सीडेंट से बचाव संभव है।

2 min read
Early morning driving

Safe Driving Tips : ड्राइविंग का कोई तय समय नहीं होता। अक्सर ही कई लोगों को जल्द सुबह ड्राइविंग करने की ज़रूरत पड़ती है। जिन लोगों को लंबी ड्राइव करके कहीं जाना होता है, अक्सर वो लोग ही जल्दी सुबह ड्राइव करते हैं। पूरी रात पार्टी करके घर लौटने वाले लोग या ट्रक ड्राइवर्स भी इस समय ड्राइव करते हैं। यूँ तो इतनी सुबह सड़कों पर ट्रैफिक ज़्यादा नहीं होता। इसके बावजूद इस समय एक्सीडेंट होने की रिस्क बहुत ही ज़्यादा होती है। ऐसे में कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।


जल्द सुबह ड्राइविंग के दौरान रखें इन ज़रूरी बातों का ध्यान


जल्द सुबह ड्राइविंग के दौरान कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे एक्सीडेंट से बचाव संभव है। आइए जानते हैं उन आसान बातों के बारे में।

1. पूरी नींद है ज़रूरी

अगर आपको जल्द सुबह ड्राइव करनी है, तो इसके लिए पूरी नींद बहुत ही ज़रूरी है। इससे आप फ्रेश होकर ड्राइव कर सकेंगे। नींद पूरी न होने पर ड्राइव करते समय हल्की सी झपकी आने पर भी एक्सीडेंट की रिस्क रहती है।


2. हेडलाइट्स रखें हमेशा ऑन


जल्द सुबह ड्राइव करते समय हेडलाइट्स हमेशा ऑन रखनी चाहिए। इस समय बाहर अंधेरा होता है। सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से परेशानी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में हेडलाइट्स ऑन रखने से सड़कों पर सही से देखा जा सकता है और ड्राइविंग बिना किसी परेशानी के की जा सकती है।

3. आसपास का रखें ध्यान

जल्द सुबह ड्राइव करते समय आसपास का पूरा ध्यान रखना चाहिए। सड़क पर ज़्याद ट्रैफिक न होते हुए भी इस समय एक्सीडेंट की रिस्क काफी रहती है। ऐसे में जल्द सुबह आसपास का ध्यान रखते हुए ही ड्राइव करनी चाहिए।

4. हमेशा रहें सावधान

जल्द सुबह ड्राइविंग करते समय हमेशा सावधान रहना ज़रूरी है। इस समय सड़कों पर ट्रक और दूसरे बड़े व्हीकल्स तो चलते ही हैं, साथ ही इनमें से कई लोग नशे में भी ड्राइव करते हैं। वहीँ पूरी रात पार्टी करने वाले कई लोग भी नशे की हालत में इसी समय घर लौटते हैं। इस समय लोग सामान्य तौर पर तेज़ ड्राइव करते हैं। ऐसे में जल्द सुबह ड्राइव करते समय हमेशा सावधान रहना बहुत ही ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta खरीदना पड़ेगा अब जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने बढ़ाई इतनी कीमत..

Updated on:
11 Jan 2023 08:50 am
Published on:
10 Jan 2023 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर