16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी ये इलेक्ट्रिक टैक्सी, स्पीड ऐसी कि होश उड़ जाएंगे

सीबबल्स (SeaBubbles) नामक कंपनी ने पानी में दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई है जो बिना शोर किए और कम प्रदूषण फैला कर चलेगी

2 min read
Google source verification
Water Taxi

इस दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है, अब हाल ही में एक सीबबल्स (SeaBubbles) नामक कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है जो कि जमीन पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी। जी हां सोचकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बिल्कुल सच है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये पानी में दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार। फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी सीबबल्स (SeaBubbles) की ये इलेक्ट्रिक कार का परीक्षण लंबे समय से चल रहा है।

SeaBubbles Water Taxi

जल्द ही इसके आधिकारिक रूप से बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये कार बैटरी से चलेगी और इसे हाइड्रोफॉयल डिजाइन पर बनाया गया है।

SeaBubbles

इस कार में 20 किलो वाट की बैटरी दी जाएगी, जो कि 10 किलोवॉट मोटर को पॉवर देगी।

SeaBubbles Water Taxi

ये इलेक्ट्रिक कार कम प्रदूषण और कम शोर के साथ पानी पर दौड़ेगी।

SeaBubbles Water Taxi

इस कार को टैक्सी के तौर पर शुरू किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।