
इस दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है, अब हाल ही में एक सीबबल्स (SeaBubbles) नामक कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है जो कि जमीन पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी। जी हां सोचकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बिल्कुल सच है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये पानी में दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार। फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी सीबबल्स (SeaBubbles) की ये इलेक्ट्रिक कार का परीक्षण लंबे समय से चल रहा है।

जल्द ही इसके आधिकारिक रूप से बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये कार बैटरी से चलेगी और इसे हाइड्रोफॉयल डिजाइन पर बनाया गया है।

इस कार में 20 किलो वाट की बैटरी दी जाएगी, जो कि 10 किलोवॉट मोटर को पॉवर देगी।

ये इलेक्ट्रिक कार कम प्रदूषण और कम शोर के साथ पानी पर दौड़ेगी।

इस कार को टैक्सी के तौर पर शुरू किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।