6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skoda Kylaq SUV: भारत में लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक एसयूवी; देखें प्राइस, फीचर्स और वेरिएंट्स की पूरी डिटेल

Skoda Kylaq SUV Launched: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काइलैक; हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर सहित कई अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी।

3 min read
Google source verification
Skoda Kylaq

Skoda Kylaq SUV Launched In India: चेक गणराज्य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में काइलैक (Skoda Kylaq) SUV को भारत में ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Skoda Kylaq, चार ट्रिम्स - क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जिसकी शुरूआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, कंपनी ने सभी वेरिएंट के लिए अभी प्राइस लिस्ट जारी नहीं किया है।

Skoda Kylaq SUV Engine: कैसा है स्कोडा काइलैक का इंजन?

सभी वेरिएंट 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होंगे, जो 115 bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करने में सक्षम हैं। ट्रांसमिशन की बात करें तो, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि Kylaq लगभग 10.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें- Citroen ने भारत मे लॉन्च किया एयरक्रॉस SUV का एक्सप्लोरर एडिशन, जानें कीमत और खासियत

Skoda Kylaq SUV Rivals in India: किससे होगा मुकाबला?

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काइलैक; हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर सहित कई अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी। सवाल यह है कि क्या वाकई Skoda Kylaq सेग्मेंगट में अपने कंपटीटर्स को टक्कर दे पायेगी, और अपनी जगह बना पाएगी? यह तो आने वाला समय बताएगा। हालांकि, सभी वेरिएंट्स के प्राइस पॉइंट पर भी बहुत कुछ डिपेंड करेगा।

यह भी पढ़ें- New MG Hector 7-Seater Variants: MG ने लॉन्च किए हेक्टर प्लस SUV के दो नए 7-सीटर वेरिएंट, इतनी रखी है कीमत

चलिए की-पॉइंट के माध्यम से जानते हैं किस वेरिएंट में क्या ऑफर किया जा रहा है।

Skoda Kylaq SUV Variants: काइलैक क्लासिक (Kylaq Classic)

काइलैक क्लासिक वेरिएंट में, 16-इंच स्टील व्हील, पावर्ड विंग मिरर, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, 4 स्पीकर, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, फैब्रिक सीटें फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 6 एयरबैग, SOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सेंट्रल लॉकिंग, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल देखने को मिलेगा।

Skoda Kylaq SUV Features: काइलैक सिग्नेचर (Kylaq Signature)

काइलैक सिग्नेचर वेरिएंट में, काइलैक क्लासिक से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें, 16-इंच एलॉय व्हील, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, USB टाइप-C स्लॉट (फ्रंट), डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, , एसी वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, रियर पार्सल शेल्फ और ट्वीटर्स ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Most Expensive Bike 2024: ये है भारत की सबसे महंगी बाइक, इस कीमत में खरीद सकते हैं 10 नई Mahindra Thar

Skoda Kylaq SUV Specifications: काइलैक सिग्नेचर+ (Kylaq Signature+)

काइलैक सिग्नेचर+ वेरिएंट में, काइलैक सिग्नेचर से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, डैश इंसर्ट, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, डिजिटल डायल, ऑटो एसी, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स दिया जाएगा।

काइलैक प्रेस्टीज (Kylaq Prestige) प्रेस्टीज वेरिएंट में, सिग्नेचर+ से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें, 17-इंच एलॉय, पावर्ड सनरूफ, रियर वाइपर पावर्ड फ्रंट सीटें, ऑटो-डिमिंग IRVM, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड सीट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-2024 New Maruti Dzire : लॉन्च से पहले ही लीक हुई न्यू मारुति डिजायर की डिटेल, जानें क्या कुछ है खास