
Sonu Sood Car Collection from Porsche to Audi
नई दिल्ली: आजकल पूरे देश में लॉक डाउन है जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं जो यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। महाराष्ट्र में भी ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो दूसरे शहरों से आकर यहां काम करते हैं। अब लॉक डाउन में ऐसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने, जी हां, सोनू सूद पिछले कई हफ्तों से लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं ( Sonu Sood helping migrants ) और अब तक हजारों मजदूरों और प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक सही सलामत पहुंचाया जा चुका है। सोनू सूद बसों की मदद से इन लोगों को अपने घर भेज रहे हैं। सोनू सूद के इस कदम को लेकर देशभर में उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
आपको बता दें कि सोनू सूद भी कभी मुंबई में एक स्ट्रगलर हुआ करते थे और वह पंजाब के मोगा शहर से आए थे। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी हिम्मत और लगन की बदौलत यह मुकाम हासिल किया और आज गरीब तबके के लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद वैसे तो काफी साधारण जिंदगी जीते हैं लेकिन उनके पास करोड़ों कीमत की लग्जरी कारें ( Sonu Sood car collection ) ( car collection of Sonu Sood ) ( Sonu Sood expensive cars ) ( real life Hero Sonu Sood ) मौजूद हैं। लेकिन खास बात यह है कि इन कारों के बीच उनके पास एक वजह चेतक स्कूटर भी है जो उनके लिए बेहद खास हैं और उन्होंने इस को संभाल कर रखा है। ( Sonu Sood bike collection ) ( Sonu Sood sports bikes ) ( Sonu Sood net worth ) दरअसल ये स्कूटर सोनू सूद के पिता का है जिससे वह आज तक संभाल कर रखे हुए हैं। सोनू कहते हैं इस स्कूटर की आवाज सुने काफी पसंद है। यह स्कूटर उनके दिल के काफी करीब भी है। तो चलिए अब इस खबर में जानते हैं कि आखिर सोनू सूद के पास कौन-कौन सी लग्जरी कारें मौजूद हैं।
Porsche Panamera
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने Porsche Panamera कार खरीदी थी। ठीक यही कार सोनू सूद के पास भी है। यह एक कूप स्टाइल कार है। अगर इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 3.0 लीटर का वी6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है जो 250 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 550 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इस कार की कीमत तकरीबन 2 करोड़ 26 लाख रुपए है।
Audi Q7
सोनू सूद के कार कलेक्शन में ऑडी Q7 एसयूवी भी शामिल है जो बेहद ही पावरफुल होने के साथ-साथ हाईटेक भी है। सोनू सूद को कई बार इस एसयूवी में देखा जा चुका है। अगर इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 2967 सीसी का पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो 234 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। यह एसयूवी 13 किलोमीटर प्रति लीटर से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। अगर बात करें इस एसयूवी की कीमत की तो भारत में इसे 82 लाख 37 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है।
Published on:
30 May 2020 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
