21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Strom R3 2020: मुंबई की कंपनी ने बनाई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, महज 4 लाख है कीमत

बात करें इस कार की रेंज की तो आप इसे सिंगल चार्जिंग में 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं ( storm r3 single charge range ) और इसे चलाने का खर्च बेहद कम है।

2 min read
Google source verification
Strom R3 2020

Strom R3 2020

नई दिल्ली : देश भर की ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां आजकल इलेक्ट्रिक कार बनाने में लगी हुई है क्योंकि यह कारें पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैं और इन्हें चलाने का खर्च भी पेट्रोल और डीजल से काफी कम होता है। हालांकि एक दिक्कत जरूर थी कि यह कार्य काफी महंगी होती थी भारत में भी जितनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हुई है उनकी कीमत 1000000 से 2400000 के बीच है ऐसे में अब एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ गई है जो महज चार लाख की है।

दरअसल मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार storm r3 ( storm r3 2020, storm r3 electric car ) को पेश किया है। j1 थ्री व्हीलर कार है जिसमें सामने की तरफ दो पहिए और पीछे की तरफ एक पहिया लगाया गया है। यह कार आम कारों से आकार में छोटी है और इसमें सीटिंग कैपेसिटी भी कम है। इस कार में ड्राइवर समेत एक शख्स और बैठ सकता है मतलब यह 2 सीटर कार है।

कीमत कम होने के साथ-साथ यह कार वजन में भी काफी हल्की है जिसकी वजह से इसे चलाना काफी आसान हो जाता है और आपको इसे चलाने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी।

फीचर्स

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलइडी लाइट्स, सनरूफ, आउटसाइड रियर व्यू मिरर जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

बात करें इस कार की रेंज की तो आप इसे सिंगल चार्जिंग में 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं ( storm r3 single charge range ) ( best cheapest electric car 2020 ) और इसे चलाने का खर्च बेहद कम है। इस कार में सिर्फ एक ही ड्राइविंग रेंज नहीं मिलती बल्कि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे क्यों सकते हैं जिसमें आपको 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है जिसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं।

इस कार में 13 किलोवाट क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है ( storm r3 specifications ) ( storm r3 launch date ) जो काफी पावरफुल है। इलेक्ट्रिक मोटर 48 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट करती है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है वहीं से 2 घंटे में लगभग 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

कीमत

इस कार की कीमत ₹400000 ( storm r3 price in india ) ( storm r3 india launch ) ( storm r3 ev car ) रखी गई है ऐसे में आप इसे बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।