
Strom R3 three wheel electric car costs Rs. 4.5 lakh
नई दिल्ली : जल्दी ही मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच करने जा रही है जिसका नाम storm r3 ( storm r3 electric car ) ( storm r3 three wheeler car ) ( cheapest electric car in India ) है। यह एक थ्री व्हीलर कार है जिसमें सामने की तरफ दो पहिए और पीछे की तरफ एक पहिया लगाया गया है। ( Storm r3 personal electric car ) यह कार आम कारों से आकार में छोटी है और इसमें सीटिंग कैपेसिटी भी कम है। इस कार में ड्राइवर समेत एक शख्स और बैठ सकता है मतलब यह 2 सीटर कार है। इस कार का वजन महज 550 किलो है।
आपको बता दें कि इस कार की कीमत ( storm r3 price ) का खुलासा हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत 4.5 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी। कंपनी इस कार को मार्च में लांच करने वाली थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग को टालना पड़ा अब जल्दी कंपनी इस कार की बुकिंग को शुरू कर सकती है और उसके बाद जब लॉक डाउन खत्म हो जाएगा तब इसे लांच भी किया जा सकता है।
फीचर्स
अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलइडी लाइट्स, सनरूफ, आउटसाइड रियर व्यू मिरर जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही कार में 12 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 इंच का वर्टिकली ओरिएंटेड टच स्क्रीन हेड यूनिट, 4 पॉइंट 3 इंच का टच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जेस्चर कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल, 20gb ऑन बोर्ड म्यूजिक स्टोरेज, स्मार्ट म्यूजिक प्ले लिस्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी और 10 बाइट नेवीगेशन विद वॉइस, पावर विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री के साथ 3 पॉइंट सीटबेल्ट्स भी दी जाती है।
बात करें इस कार की रेंज की तो आप इसे सिंगल चार्जिंग में 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं ( storm r3 range ) ( best cheapest electric car 2020 ) और इसे चलाने का खर्च बेहद कम है। इस कार में सिर्फ एक ही ड्राइविंग रेंज नहीं मिलती बल्कि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे क्यों सकते हैं जिसमें आपको 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है जिसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं।
इस कार में 13 किलोवाट क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है ( storm r3 battery capacity ) जो काफी पावरफुल है। इलेक्ट्रिक मोटर 48 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट करती है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है वहीं से 2 घंटे में लगभग 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
लगेज स्पेस
यह कार आपको देखने में भले ही छोटी नजर आ सकती है पर इसमें आपका बहुत सारा सामान रखा जा सकता है क्योंकि इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार में 300 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है जो कि पीछे की तरफ होता है वही इस कार में 100 लीटर का स्पेस और मिलता है जो इस कार्य के फ्रंट में होता है ऐसे में आपको 400 लीटर का लगेज स्पेस दिया जा रहा है।
वारंटी
आपको कॉल कीजिए क्राय 1 साल/15000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है।
Updated on:
14 May 2020 11:37 am
Published on:
14 May 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
