
Sunil Grover birthday
देश के प्रसिद्ध कामेडियन सुनील ग्रोवर का आज जन्मदिन है। वो अपनी कला से लोगों को हसाते रहते हैं। सुनील ग्रोवर की एक्टिंग है कि स्क्रीन पर उनका होना ही लाफ्टर की गारंटी बन जाता है। सुनील को एक्टिंग के साथ - साथ लग्जरी कारों का भी शौक है। आइए जानते हैं इनके पास कौन - कौन सी गाड़िया हैं।
BMW 5 series
सुनील ग्रोवर के कार कलेक्शन की बात करें तो, इनके पास एक लग्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू 5 सीरिज कार है। इसकी कीमत कथिततौर पर 60 लाख रुपये है। इस सेडान में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज दो वेरिएंट 530i M स्पोर्ट और 520d M स्पोर्ट के साथ आती है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का उपयोग किया गया है जो 188bhp और 400Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
5.7 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार
यह कार सुनील ग्रोवर के पास सफेद रंग में उपलब्ध है इसकी स्पीड की बात करें तो, यह 5.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के मिलता है जो, 249hp और 370Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसे 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम आता है। इसमें एडेप्टिव सस्पेंशन और ऑडी ड्राइव सिलेक्ट भी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Range Rover
रैंज रोवर की बात करें तो, ये पेट्रोल और डीजल इंजन की सीरिज के साथ भारतीय बाजार में आती है। एंट्री-लेवल मॉडल में मैनुअल टू-व्हील-ड्राइव मिलता है, जबकि अन्य सभी मॉडल फोर-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इवोक को और अधिक पावरफुल बनाने के लिए 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसकी टक्कर ऑडी क्यू3, वोल्वो एक्ससी40, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और बीएमडब्ल्यू एक्स2 जैसी कारों होती है। इसकी कीमत की बात करें तो, यह भारतीय बाजार में Rs. 71.39 लाख रुपये में उपलब्ध है।
Updated on:
03 Aug 2023 02:56 pm
Published on:
03 Aug 2023 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
