7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान को गिरती इकोनॉमी के बीच एक और झटका, सुज़ुकी ने उठाया बड़ा कदम

गिरती हुई इकोनॉमी के बीच पाकिस्तान को हाल ही में एक और झटका लगा है। पाकिस्तान को यह झटका दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक सुज़ुकी मोटर्स ने दिया है।

2 min read
Google source verification
suzuki.jpg

Suzuki

पाकिस्तान (Pakistan) की लगातार गिरती इकोनॉमी (अर्थव्यवस्था) किसी से छिपी नहीं है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की इकोनॉमी में तेज़ी से गिरावट देखने को मिली है। पर पिछले कुछ महीनों में यह बुरी तरह चरमरा गई है। पाकिस्तान पर क़र्ज़ का भी काफी बोझ हो चुका है। इसी साल पाकिस्तान के इतिहास में सबसे विनाशकारी बाढ़ भी आई थी, जिसने पाकिस्तान में कहर बरपाया। इससे भी पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। इसी बीच पाकिस्तान को अब एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान को यह झटका ऑटोमोबाइल कंपनी सुज़ुकी मोटर्स (Suzuki Motors) ने दिया है।


सुज़ुकी ने उठाया बड़ा कदम

जापान (Japan) बेस्ड दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक सुज़ुकी मोटर्स ने पाकिस्तान के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है। सुज़ुकी मोटर्स की पाकिस्तान ब्रांच ने अगले महीने 5 दिन पूरे देश में अपने व्हीकल्स का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है।


यह भी पढ़ें- देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की 50,000 गाड़ियाँ हुई डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

कब से कब तक बंद रहेगा प्रोडक्शन?

सुज़ुकी मोटर्स की पाकिस्तान ब्रांच 2023 में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक पूरे देश में अपने व्हीकल्स का प्रोडक्शन नहीं करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी ब्रांच की तरफ से हाल ही में दी गई है।

क्यों लिया गया फैसला?

पाकिस्तान में सुज़ुकी मोटर्स की ब्रांच ने इस फैसले के बारे में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को पत्र लिखकर जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कई वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध और कई वस्तुओं के आयात पर कड़े नियम तय कर रखे हैं। कंपनी के अनुसार इससे उन्हें ऑटो पार्ट्स और कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट आयात करने के लिए सशर्त अनुमति की ज़रूरत पड़ती है और कड़े नियम की वजह से बिज़नेस में नुकसान झेलना पड़ता है। इससे पहले इंडस मोटर कंपनी, जो पाकिस्तान में टोयोटा (Toyota) के व्हीकल्स असेम्ब्ल करती है, 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक इसी वजह से प्रोडक्शन बंद कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- Ola Electric अगले दो साल में करेगी कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स लॉन्च, कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी