25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TATA अपनी 3 मोस्ट अवेटेड SUVs को जल्द करेगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

TATA Upcoming SUVs: टाटा मोटर्स अपनी टाटा सफारी समेत तीन नई एसयूवी को आगामी दिनों लॉन्च करने वाली है। इसमें ज्यादातर गाड़िया मौजूदा मॉडल का अपडेट वर्जन हैं। आइए इन गाड़ियों की डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जानते हैं।

2 min read
Google source verification
TATA Upcoming SUVs

TATA Upcoming SUVs

TATA Upcoming SUVs: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस साल के अंत तक कई गाड़िया लॉन्च करने वाली है, इसमें ज्यादातर गाड़िया मौजूदा मॉडल का अपडेट वर्जन हैं। कई बार टेस्टिंग के दौरान आगामी टाटा सफारी फेसलिफ्ट, नेक्सॉन, और हैरियर को देखा जा चुका है। बता दें कि ज्यदातर वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों को त्योहारी मौसम में लॉन्च करती हैं। आइए आगामी दिनों लॉन्च होने वाली टाटा की एसयूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पावरट्रेन

इनके पावर ट्रेन की बात करें तो, इसे मौजूदा मॉडल की तरह ही रखा जाएगा। साथ ही फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लाने की संभावना है। टाटा इन दोनों एसयूवी को सितंबर के अंतिम दिनों में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Lectrix LXS G3.0 और G2.0 ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत महज इतनी



डिजाइन और इंटीरियर

जासूसी तस्वीरों के आधार पर, दोनों एसयूवी में सामने की तरफ फुल-लेंथ लाइट बार, वर्टिकल एलईडी डाउनलाइट, हल्की पट्टी के साथ री-प्रोफाइल टेल लाइट्स, नए बंपर के साथ दस्तक देने की उम्मीद है। इंटीरियर की बात करें तो, एक नया स्टीयरिंग व्हील, नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड, रेंज रोवर से प्रेरित गियर बॉक्स के साथ री डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल और कई सारी सुविधाएं लैस होंगी। इसके अलावा, इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) रहने की उम्मीद है।

डिजाइन और पावरट्रेन

यह एसयूवी इस साल के आखिरी तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे टाटा 2023 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इसमें आगे और पीछे एक फुल-लेंथ लाइट बार, री- डिजाइन की गई लाइटें, नए बंपर और नए फीचर्स और अलॉय व्हील शामिल होंगे। यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जबकि डीजल मोटर अपरिवर्तित रहेगी।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Franx और Ertiga को Toyota रीबैज कर जल्द लॉन्च करेगी