
Tata Motors Car Discount
नई दिल्ली: आमतौर पर साल ख़त्म होने पर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने बचे हुए स्टॉक को क्लियर करने के लिए कारों पर बंपर डिस्काउंट ( Car Discount ) देती हैं। ये डिस्काउंट 50,000 से 1 लाख रुपये के बीच होता है लेकिन नये साल की शुरुआत में आपने शायद ही किसी कार कंपनी को बंपर डिस्काउंट ऑफर करते हुए देखा हो। अगर आप कार लेने का मन बना रहे हैं और 2019 में कार डिस्काउंट ऑफर का लाभ नहीं ले पाएं हैं तो टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) आपको कारों की खरीद पर भारी डिस्काउंट हासिल करने का बंपर मौक़ा दे रहे हैं जिसका फायदा आप अगले कुछ हफ़्तों तक ले सकते हैं।
इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
टाटा टियागो टियागो NGR
कार के पेट्रोल मॉडल्स पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह पेट्रोल मॉडल्स पर 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 22,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
टाटा टिगोर
कार के पेट्रोल वेरियंट पर 30,000 और डीजल वेरियंट पर 35,000 का डिस्काउंट आप पा सकते हैं। इसी तरह दोनों वेरियंट पर क्रमश: 25,000 और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
टाटा हेक्सा
इस कार पर कंपनी 100000 रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि कार पर एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
टाटा बोल्ट और टाटा जेस्ट
इस दोनों ही कारों पर 85,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि अन्य कई मॉडल्स की तरह इन दोनों काों पर एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिल रहा।
इस कार पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह कार पर कुल 75,000 रुपये का डिस्काउंट आप पा सकते हैं।
टाटा नेक्सॉन
कार के पेट्रोल वेरियंट पर 15,000 और डीजल वेरियंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह पेट्रोल वेरियंट पर 20,000 और डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है।
टाटा हैरियर
इस कार के सभी वेरियंट्स पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। कार पर एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
Published on:
12 Jan 2020 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
