
Tata Motors Stops Tata Tiago and Tata Tigor JTP Production
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ( TATA MOTORS ) ने जेटी स्पेशल व्हीकल (जेटीएसवी) में जेएम ऑटोमोटिव की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने का एग्रीमेंट साइन किया है। एग्रीमेंट साइन होने के बाद अबजे टीएसवी अब टाटा मोटर्स का हो चुका है।
आपको बता दें कि कंपनी ने अब फैसला लिया है कि वह टियागो जेटीपी व टिगोर जेटीपी ( Tata tiago jtp ) ( Tata tigor jtp ) ( Tata tiago production stops , Tata tigor production stops ) का प्रोडक्शन बंद कर देगी। खास बात यह है कि कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को अभी तक bs6 इंजन से अपडेट नहीं किया है जिसका मकसद अब समझ में आ गया है क्योंकि कंपनी इन दोनों ही कारों को कंटिन्यू करना नहीं चाहती है जिसकी वजह से इनका प्रोडक्शन अब बंद कर दिया गया है और भारतीय बाजार में अब आप इन दोनों कारों को नहीं खरीद पाएंगे।
ऐसा कहां जा रहा है कि दोनों ही कारों की बिक्री तेजी से गिरती जा रही थी जिसके चलते कंपनी ने दोनों कारों को बंद करने का फैसला लिया है। इस दोनों कार को एक स्पोर्टी लुक व दमदार इंजन के साथ लाया गया था तथा इसने बहुत से ग्राहकों का ध्यान भी खींचा लेकिन बाजार की खराब स्थिति के चलते बिक्री उतनी बेहतर नहीं रही। कंपनी ने इन्हें अभी तक बीएस6 अवतार में अपडेट नहीं किया था।
टाटा मोटर्स ने एक स्टेटमेंट जारी करतें हुए इस बात की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा कि 'वतर्मान स्थिति को देखतें हुए दोनों टाटा मोटर्स व जेएम ऑटोमोटिव ने इस ब्रांड को बंद करने निर्णय लिया है।' हालांकि कंपनी ने अपने चुनिंदा डीलरशिप पर इनके ग्राहकों को जरुरी सेवा लगातार प्रदान करते रहनें की बात कही है।
जेटीएसवी को दोनों कंपनियों द्वारा 2017 में एक जॉइंट वेंचर के रूप में स्थापित किया गया था, इसका मकसद टाटा मोटर्स के लिए 'जेटीपी' ब्रांड के तहत हाई परफोर्मेंस वाली कार का निर्माण करना था। टाटा टियागो जेटीपी व टिगोर जेटीपी को 2018 में लॉन्च किया गया था।
टियागो जेटीपी व टिगोर जेटीपी में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया था, यह इंजन 114 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता था। इस कार में सामान्य मॉडल के मुकाबले थोड़े चौड़े टायर लगाये गए थे, इसके साथ ही अंदर व बाहर को आकर्षक लुक दिया गया था।
ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से हो रहे नुकसान को देखते हुए अभी इन दोनों कारों को अपडेट नहीं कर रही है। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी आने वाले समय में जब स्थितियां वापस पहले जैसी हो उस मौके पर दोबारा से कारों का प्रोडक्शन शुरू करें वह भी अपडेटेड इंजन के साथ।
Published on:
16 Jun 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
