24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Tata Punch CNG को खरीदने से पहले जानिये 5 सबसे बड़ी बातें

Tata Punch CNG: टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीएनजी कार टाटा पंच सीएनजी को शुक्रवार यानी 4 अगस्त को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ट्वीन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। आइए इस कार के बारे में पांच बड़ी बात जानते हैं जो आपको खरीदने से पहले जान लेनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
Tata Punch CNG

Tata Punch CNG

Tata Punch CNG: भारत में लगातार बढ़ते तेल के दामों के कारण ज्यादातर लोग सीएनजी गाड़ी लेना पसंद करते हैं। सीएनजी गाड़ियों की बात करें तो, मारुति सुजुकी के पास सबसे बड़ी लाइनअप है। हालांकि कई वाहन निर्माताओं ने सीएनजी कारें मार्केट में लानी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने भी शुक्रवार को टाटा पंच सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। आइए टाटा पंच के बारे में पांच ऐसी बातें बताते हैं जो खरीदने से पहले आपको जान लेनी चाहिए।

60 लीटर सीएनजी टैंक

इसमें एक बड़े 60-लीटर टैंक को दो छोटे टैंकों में समान रूप से विभाजित किया गया है, और स्टोरेज को खाली करने के लिए फ्लोर के नीचे रखा गया है। पंच सीएनजी की स्टोरेज की क्षमता 210 लीटर है जो पेट्रोल पंच से 156-लीटर कम है।

सेफ्टी फीचर्स

टाटा ने पंच सीएनजी में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें लीक डिटेक्शन और नलेस स्टील और जंग प्रतिरोधी सामग्री का उपयोग किया गया है। इसके अलावा थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन मिलता है जिसमें इंजन को सीएनजी की सप्लाई ऑटोमैटिक ही कट जाती है। इसमें एक माइक्रोस्विच भी है जो यह सुनिश्चित करता है कि ईंधन ढक्कन खुला होने पर कार स्टार्ट न हो।
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta और Alcazar के एडवांस एडिशन का टीजर हुआ लॉन्च

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं। ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एक अर्जसटेबल ड्राइवर की सीट और एक सनरूफ मिलता है।

कीमत

टाटा पंच सीएनजी के कीमत की बात करें तो, इसे 7.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9.68 तक जाती है। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर से होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki invicto की कीमतें बढ़ीं, जोड़े गए कई सेफ्टी फीचर्स, जानें पूरी डिटेल