
Tata Punch CNG launched
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आज यानी शुक्रवार को बहुप्रतिक्षित कार Tata Punch CNG को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड के साथ लॉन्च किया है। टाटा का टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ के बाद यह चौथा सीएनजी मॉडल है। Punch CNG अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV के रूप में अपनी जगह बना सकती है।
सेफ्टी फीचर्स
टाटा ने पंच सीएनजी में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें लीक डिटेक्शन और नलेस स्टील और जंग प्रतिरोधी सामग्री का उपयोग किया गया है। इसके अलावा थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन मिलता है जिसमें इंजन को सीएनजी की सप्लाई ऑटोमैटिक ही कट जाती है। इसमें एक माइक्रोस्विच भी है जो यह सुनिश्चित करता है कि ईंधन ढक्कन खुला होने पर कार स्टार्ट न हो।
यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई 2023 Toyota Vellfire, कई शानदार फीचर्स से लैस
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं। ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एक अर्जसटेबल ड्राइवर की सीट और एक सनरूफ मिलता है।
कीमत
टाटा पंच सीएनजी के कीमत की बात करें तो, इसे 7.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9.68 तक जाती है। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर से होने वाला है।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लान्च होगी Citroen C3 Aircross SUV, जानें कीमत
Updated on:
04 Aug 2023 02:43 pm
Published on:
04 Aug 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
