19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Safari में शामिल हो गये हैं अब दो नए वेरिएंट! फीचर्स ऐसे कि खरीदने का करेगा मन

Tata Safari के दो नए वेरिएंट XMS और XMAS लॉन्च हो गये हैं । कंपनी को उम्मीद है ये दोनों वेरिएंट ग्राहकों को पसंद आयेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
tata_safari.jpg

Tata Safari

अगर आप टाटा मोटर्स की सफारी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सफारी के दो नए वेरिएंट XMS और XMAS को लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है ये दोनों वेरिएंट ग्राहकों को पसंद आयेंगे। कीमत की बात करें तो Safari XMS की कीमत 17.96 लाख रुपये और Safari XMAS की कीमत 19.26 लाख है, ये सभी कीमतें एक्स-शो रूम हैं।

फीचर्स की बात करने तो टाटा सफारी XMS और XMS वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मॉडल (इको, सिटी और स्पोर्ट), ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर और चार ट्वीटर , स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैम्प्स और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMS जैसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इंजन की बात करें तो टाटा सफारी के इन दोनों वेरिएंट में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है जोकि 168nhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा ये इंजन 6 -स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। सफारी अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से चर्चा में तो है ही... साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी काफी दमदार है और यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।


आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इसी महीने टाटा मोटर्स ने हैरियर XMS वैरिएंट को को पेश किया था जिसकी एक्स – शो रूम कीमत 17.20 लाख रुपए रखी थी। हैरियर के नए वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन हैं जो 170hp और 350Nm का टार्क जनरेट करता है। जहां XMS वैरिएंट में सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, वहीं XMAS वैरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अपने स्गेमेंट में यह काफी दमदार SUV है और इसमें भारत में आते ही अपनी जगह बना ली है।