
Tata Sierra Electric Car
भारत में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसके चलते देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश में नई इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है। टाटा मोटर्स की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर देश में बनी पहली एसयूवी कार टाटा सिएरा (Tata Sierra) को पेश करने की योजना है।
31 साल पुरानी कार की नए अवतार में वापसी
टाटा मोटर्स ने सिएरा को 1991 में लॉन्च किया था। यह कार देश में बनी पहली एसयूवी कार थी। हालांकि कुछ सालों बाद इस कार की कम बिक्री के चलते इसको बंद कर दिया गया था। अब कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की योजना बना चुकी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में सिएरा के इलेक्ट्रिक अवतार को कॉन्सेप्ट व्हीकल के रूप में पेश किया था। अब इसे भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी चल रही है। हालांकि कंपनी इसे सिर्फ इलेक्ट्रिक वर्ज़न में ही लाएगी। इसे पेट्रोल और डीज़ल वर्ज़न में पेश करने की कंपनी का कोई इरादा नहीं है।
यह भी पढ़ें - नए साल में Maruti Suzuki का ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा, कम खर्च में नई कार खरीदने का मिलेगा मौका
Sigma प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित
टाटा मोटर्स ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया सिग्मा (Sigma) प्लेटफॉर्म डेवलप किया है। कंपनी की नई सिएरा इलेक्ट्रिक कार इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक गाड़ियां कंपनी के पेट्रोल-डीज़ल प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होती हैं। नए सिग्मा प्लेटफॉर्म में बेहतर बैट्री और मोटर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
कब तक दे सकती है भारतीय मार्केट में दस्तक?
टाटा मोटर्स ने अब तक सिएरा इलेक्ट्रिक कार की भारत में लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में अब तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार 2025 तक भारतीय मार्केट में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें - Kia की गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमत
Published on:
08 Jan 2022 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
