12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नए फीचर्स के साथ Tata Tiago XT वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Tiago में नया XT वेरिएंट जोड़ दिया है जोकि 5 नए फीचर्स से लैस है, इसके साथ ही टाटा ने Tiago NRG में भी XT वेरिएंट को शामिल किया है।

2 min read
Google source verification
tata_taigo.jpg

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की छोटी कार Tiago काफी पॉपुलर है अपने सेगमेंट में.. इस कार में न सिर्फ सेफ्टी मिलती है बल्कि इसमें काफी अच्छे फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस भी है। अब कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Tiago में नया XT वेरिएंट जोड़ दिया है जोकि 5 नए फीचर्स से लैस है, इसके साथ ही टाटा ने Tiago NRG में भी XT वेरिएंट को शामिल किया है। आइयें जानते हैं उन सभी फीचर्स के बारे में जो आपको अब Tiago XT में देखने को मिलने वाले हैं।


Tata Tiago XT में मिलेंगे ये खास फीचर्स

नए XT वेरिएंट में 14 इंच Hyperstyle व्हील्स, हाईट Adjustable ड्राईवर सीट, रियर Parcel shelf , Co-driver साइड वैनिटी मिरर B-Pillar Tape,Harman ब्रांड का 7 इंच का टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम जोकि रियर कैमरा और 4 ट्विटर स्पीकर से लैस होगा। यह फीचर्स ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए शामिल किये हैं। इतना ही नहीं XT वेरिएंट को कंपनी ने अपनी Tiago NRG में भी शामिल कर दिया है। पहले Tiago NRG केवल टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम पर बेस्ड थी। अब, ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए, टाटा ने अब टियागो के नए एक्सटी ट्रिम के आधार पर एनआरजी का कम कीमत वाला वेरिएंट पेश किया है। Tiago XT के मुकाबले NRG XT में 10mm ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-आउट रूफ, चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर मिलता है।


इंजन और पावर

बात इंजन की करें तो Tata Tiago और Tiago NRG में Revotron 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 85 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन पावरफुल है और ड्राइव के दौरान थ्रिल पैदा करता है। बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो इस कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और फॉलो-मी लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। Tata Tiago की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है।