
Tesla Model Y Launches in India(Images-Tesla)
Tesla First Showroom In India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla ने भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन किया है। इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की और टेस्ला को भारत में उत्पादन शुरू करने का आमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक मजबूत नीति पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार अनुसंधान और विकास के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग को भी प्रोत्साहन दे रही है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में टेस्ला इस दिशा में कदम उठाएगी।
टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर Model Y को भारत में लिस्ट कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। यह इलेक्ट्रिक SUV दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, Rear Wheel Drive (RWD) और Long Range है। बुकिंग फिलहाल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है। मुंबई में RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61.07 लाख रुपये तक पहुंच रही है, जिसमें 2.92 लाख रुपये जीएसटी भी शामिल है। लॉन्ग रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69.15 लाख रुपये है, जिसमें 3.30 लाख रुपये जीएसटी जोड़ा गया है। फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सुविधा के लिए 6 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
Model Y के रियर व्हील ड्राइव वर्जन में दो बैटरी विकल्प मिलते हैं, 60 kWh और 75 kWh। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 295 हॉर्सपावर तक की ऊर्जा उत्पन्न करती है। 60 kWh बैटरी के साथ कार की रेंज लगभग 500 किमी (WLTP प्रमाणित) है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन एक बार चार्ज करने पर 622 किमी की दूरी तय कर सकता है। कंपनी का दावा है कि RWD मॉडल 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन को यह करने में 5.6 सेकंड लगते हैं।
Tesla Model Y की बैटरी सुपरचार्जर से सिर्फ 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि वह 238 से 267 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।इसके साथ ही कई फीचर्स इस कार के हैं। जो निचे दिए गए हैं।
इस कार में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ये शामिल हैं:
15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
पीछे के यात्रियों के लिए 8 इंच की स्क्रीन
पावर एडजेस्टेबल सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम
डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
फिक्स्ड ग्लास रूफ
19 इंच के क्रॉसफ्लो व्हील्स
पावर रियर लिफ्टगेट
टेस्ला Model Y सात अलग-अलग रंगों और दो इंटीरियर मॉडल में उपलब्ध होगी।
Tesla Model Y की कीमत अमेरिका में 44,990 डॉलर (करीब 38.63 लाख रुपये), चीन में 263,500 युआन (करीब 31.57 लाख रुपये) और जर्मनी में 45,970 यूरो (करीब 46.09 लाख रुपये) है। इसके मुकाबले भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 60 लाख रुपये रखी गई है। इस अंतर के पीछे आयात शुल्क, टैक्स और स्थानीय प्रोडक्शन की कमी प्रमुख कारण हैं।
Updated on:
15 Jul 2025 11:31 am
Published on:
15 Jul 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
