
नई दिल्ली: हर शख्स चाहता है कि उसकी कार अच्छा-खासा माइलेज दे, इसके लिए लोग अपनी कार को बड़े सलीके से चलाते हैं। इसके साथ ही समय से सर्विसिंग और कार की मेंटेनेंस भी करवाते हैं लेकिन इसके बावजूद कई बार लोग अपनी कार में कुछ ऐसी एक्सेसरीज लगवा लेते हैं जिसकी वजह से कार का माइलेज कम हो जाता है। तो चलिए आज जानते हैं कि आखिर कोण सी एक्सेसरीज कार के माइलेज पर असर डालती हैं।
म्यूज़िक सिस्टम
कई बार जब लोग अपनी कार में आफ्टर मार्केट म्यूजिक सिस्टम लगाते हैं तो इसकी वजह से कार के माइलेज पर असर पड़ता है लेकिन लोगों को इस बारे में काफी बाद में पता चलता है, इसलिए जब भी आप आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज लगवाते हैं तो आपको किसी अच्छी शॉप से ही लगवाना चाहिए।
लो प्रोफ़ाइल टायर
लो प्रोफ़ाइल टायर देखने में तो काफी अच्छे लगते हैं लेकिन ये आपकी कार के इंजन पर असर डालते हैं और कार का माइलेज कम हो जाता है। ऐसे में आपको कार के कंपनी फिटेड टायर्स का भी इस्तेमाल करने चाहिए।
लाउड साइलेंसर
कई बार लोग अपनी कार के साउंड को इनहांस करने के लिए लिए कस्टमाइज़ साइलेंसर लगवा लेते हैं लेकिन इस साइलेंसर की वजह से भी कार का माइलेज कम होने लगता है।
बेस ट्यूब
जो लोग म्यूजिक सुनने के शौक़ीन होते हैं वो अपनी कारों में अक्सर बेस ट्यूब लगवाते हैं लेकिन ये बेस ट्यूब आपकी कार का माइलेज कम करती है साथ ही इससे बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है।
Published on:
06 Nov 2019 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
