
These Are Cheap and Popular MPV Cars in India
नई दिल्ली: आजकल भारत में फैमिली कारों का क्रेज काफी बढ़ रहा है क्योंकि इन कारों में आप अपनी पूरी फैमिली को एक साथ बैठा सकते हैं। खास बात यह है कि जो फैमिली कार ( family car ) ज्यादातर लोगों को पसंद आ रही है उनकी कीमत भी काफी कम होती है। ( Low budget family cars ) ( low budget MPV car ) ( low budget MPV cars in India ) ऐसे में लोग इन्हें तेजी से खरीद रहे हैं। इन कारों में काफी ज्यादा स्पेस होने के साथ ही इनकी पावर भी काफी अच्छी होती है। तो चलिए जानते हैं कौन सी है भारत की सबसे सस्ती फैमिली कारें और कितनी है इनकी कीमत।
Datsun GO प्लस
डैटसन गो प्लस को भारत में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यह सबसे सस्ती फैमिली कार की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस कार में आपकी पूरी फैमिली बैठ जाएगी फिर भी काफी स्पेस खाली रहेगा क्योंकि यह एक बड़ी फैमिली कार है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.86 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इंजन की बात करें तो Datsun GO प्लस में 1.2L पेट्रोल इंजन लगा है जो 68PS पावर और 104Nm टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर दिए गये हैं। और हाल ही में इसे CVT गियरबॉक्स में भी लॉन्च किया है। इस कार में 7 लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
Triber
Triber एक 7 सीटर कॉम्पैक्ट MPV है। नई Triber में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। नई Renault Triber में सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है। महज 4.95 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आप इस कार को खरीद सकता है। यह कीमत काफी कम है जो लोगों के बजट में आसानी से फिट हो जाती है। Renault Triber में डुअल फ्रंट एयरबैग्स स्टैण्डर्ड, चार एयरबैग्स (टॉप मॉडल में) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Ertiga
बेहतरीन स्पेस और कम कीमत के मामले में मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी भी कम नहीं है। यह एसयूवी सालों से भारत वासियों की पहली पसंद बनी हुई है और इसकी बिक्री का आंकड़ा भी काफी ज्यादा है। एमपीवी में इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलिंडर SHVS इंजन दिया गया है जो 104 PS की पावर और 138Nm का टॉर्क देता है इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिटिंग फंक्शन, ब्लूटूथ के साथ स्टीरियो और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में स्पेस काफी अच्छा है 7 लोगों के लिए इसमें बैठने की जगह है। इस गाड़ी की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कीमत भी आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी और बहुत सारे लोग इस कार का स्माल कमर्शियल ही भी करते हैं।
Published on:
27 May 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
