2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sedan Car खरीदें वो भी सस्ती कीमत में, ये 4 ऑप्शंस रहेंगे बिल्कुल परफेक्ट

भारत में लोग एंट्री लेवल सेडान कार ( Sedan cars in low budget ) ( entry level Sedan cars ) खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं क्योंकि इनकी कीमत काफी कम होती है और इन्हें मेंटेन करना भी कम खर्चीला होता है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 07, 2020

These Are The Cheapest Sedan Cars in India

These Are The Cheapest Sedan Cars in India

नई दिल्ली: भारत में सस्ती सेडान कारों ( Sedan cars ) का जबरदस्त क्रेज है दरअसल यह सब कॉन्पैक्ट सेडान ( premium Sedan cars ) कारें होती हैं। सब कॉन्पैक्ट सेडान कार किसी प्रॉपर सेडान कार से आकार में छोटी होती हैं लेकिन इन में बैठने के लिए 5 सीट ही होती हैं जैसा कि किसी बड़ी सेडान कार में होती है। दरअसल भारत में लोग एंट्री लेवल सेडान कार ( Sedan cars in low budget ) ( entry level Sedan cars ) खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं क्योंकि इनकी कीमत काफी कम होती है और इन्हें मेंटेन करना भी कम खर्चीला होता है। ऐसे में यह सेडान कारें परफेक्ट ऑप्शन साबित होती हैं। भारत ( cheap Sedan cars in India ) में कई कंपनियां है जो सस्ती सेडान कार है बनाती हैं और आज हम आपको इन्हीं कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल सेडान कार किसी अन्य कार की तुलना में कहीं ज्यादा कंफर्टेबल होती है। आम कार के मुकाबले इसमें ज्यादा लेगरूम, ज्यादा हेड रूम भी मिलता है। ऐसे में लोगों को यह कारण काफी पसंद आती हैं खासकर की छोटी फैमिली वाले लोग इन कारों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। खास बात यह है कि इन कारों में आम कारों के मुकाबले कहीं ज्यादा लगेज स्पेस मिलता है जिसमें आप 200 से ढाई सौ लीटर तक सामान रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी है यह कार्य और कितनी कीमत में यह मार्केट में अवेलेबल है।

Hyundai Aura : हाल ही में दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सब कॉन्पैक्ट सेडान Aura को भारत में लॉन्च किया है। भारत में यह कार 3 इंजन ऑप्शंस में अवेलेबल है। इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन, 1.2 लीटर क्षमता का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। पर बात करें कीमत की तो यह कार 5.79 लाख की कीमत में अवेलेबल है।

Maruti Suzuki Dzire : भारत में मारुति सुजुकी डिजायर बेहद ही पॉपुलर कार है जो आसानी से आपके बजट में अवेलेबल है। हाल ही में डिजायर का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया गया है। इस कार की कीमत 5.89 लाख से शुरू होती है। इस कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है।

Hyundai Xcent : Hyundai Xcent को भारत में 5.81 लास्ट की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर डीजल इंजन और 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।

Tata Tigor : टाटा तिगोर एक किफायती सेडान कार है जिसकी शुरुआती कीमत 5.75 लाख रुपए रखी गई है। इस कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है।