
Bike Clutch Plate
नई दिल्ली: कई बार आपने नोटिस किया होगा कि बाइक पिकअप नहीं लेती है और गियर भी ठीक से नहीं लगते हैं और बीच में फंस जाते हैं। ऐसा बाइक की क्लच प्लेट के खराब होने की वजह से होता है। बाइक की क्लच प्लेट एक बार लगवाने पर लंबे समय तक चल जाती है लेकिन अगर आपकी कुछ गलतियों की वजह से क्लच प्लेट और जल्दी ख़राब हो जाती है। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो कारण जिनकी वजह से जल्दी खराब हो जाती है बाइक की क्लच प्लेट।
इन वजहों से खराब हो जाता है मोटरसाइकिल क्लच
अक्सर लोग क्लच दबाकर रेस देते हैं या कई बार तो हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं। ऐसा करने से क्लच प्लेट्स के ख़राब होने के ज्यादा चांस होते हैं। इतना ही नहीं इस तरह बाइक चलाने से क्लच प्लेट जल तक जाती है।
स्पीड में बाइक चलाते वक्त अचानक से ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल कर कभी भी बाइक न रोकें । यह तरीका भी गलत है। इसलिए पहले गाड़ी को स्लो करें फिर रोकने के क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल करें।
कम स्पीड में बाइक चला रहे हों तो पहले ब्रेक नहीं दबाना चाइये। बल्कि क्लच दबाने के बाद ब्रेक का प्रयोग करना बाइक की हेल्थ के लिए सही होता है। ऐसा करने से बाइक की क्लच को कोई नुकसान नही होगा साथ ही इंजन पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।
अगर बाइक स्पीड में चला रहे हों तो गियर बदलने के लिए गाड़ी की स्पीड जरूर कम करें क्योकिं तेज रफ्तार में गियर बदलने से क्लच और गियर दोनों को नुकसान पहुँचता है। इसलिए पहले बाइक स्पीड कम करें फिर गियर को बदल दें और फिर क्लच छोडें।
Published on:
24 Nov 2019 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
