22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पोर्ट्स बाइक चलाने के लिए बेस्ट हैं ये जूते, आपके पैर को रखते हैं सुरक्षित

Bike Riding के दौरान ये जूते रखते हैं पैरों को सुरक्षित बाइक सेफ्टी गियर्स होते हैं बेहद जरूरी बाइक राइडिंग के लिए मौजूद हैं अच्छे खासे सेफ्टी गियर्स

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Sep 07, 2019

bike Accessories

नई दिल्ली: हमारे देश में ट्रैफिक रूल्स बदल गए हैं और अगर आप चप्पल पहनकर बाइक राइड करते हैं तो आपका चालान कट सकता है। दरअसल चप्पल पहनकर बाइक चलाना सुरक्षित नहीं होता है। ऐसे में अगर आप स्पोर्ट्स बाइक चलाते हैं तब तो आपको बाइकिंग शूज ही पहनने चाहिए। ये ना सिर्फ आपके पैरों को सुरक्षित रखते हैं बल्कि इन्हें पहनकर बाइक चलाने में आपको बाइकिंग का जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलता है।

बाइकिंग शूज : बाइकिंग शूज आम जूतों से काफी अलग होते हैं, इन्हें बाइक चलाने के दौरान पहनना चाहिए। ये जूते अंदर से कम्फर्टेबल होते हैं साथ ही बाहर से बेहद ही सख्त और मजबूत होते हैं। इन जूतों को बनाने में ख़ास मटीरियल का इस्तेमाल किया जाता है। ये जूते वाटरप्रूफ और फायरप्रूफ होते हैं। इन जूतों को आप 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

बाइकिंग शूज तो आपके लिए बेहद जरूरी होते हैं लेकिन इनके साथ ही कुछ और भी सेफ्टी गियर्स हैं जिन्हें बाइकिंग के दौरान आपको पहनना चाहिए ( bike safety accessories ) ।

हेलमेट : हेलमेट सबसे जरूरी सेफ्टी गियर है, बाइक चलाते समय किसी कभी भी हेलमेट लगाना नहीं भूलना चाहिए क्योंकि ये आपके शरीर के सबसे जरूरी हिस्से यानी सिर को बचाता है। बाइक के लिए हमेशा आईएसआई हेलमेट ही खरीदना चाहिए साथ ही ये ब्रांडेड भी हो। इससे आप की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। आप 2,000 से 5,000 रुपये में अच्छे हेल्मेट्स खरीद सकते हैं।

चेस्ट आर्मर : चेस्ट आर्मर किसी कवच की तरह कठोर होता है। इसे आप सीने पे पहन सकते हैं। यह गेयर आपको किसी भी तरह की ठोकर लगने से बचाता है जिससे आपकी पसलियों पर चोट नहीं आती है। इनकी कीमत 2,000 रुपये से शुरू होती है।

नी-कैप गार्ड : बाइक चलाते समय हमेशा नी-कैप गार्ड पहनने चाहिए। नी-कैप गार्ड किसी भी चोट से आपके घुटनों को बचाते हैं और आपको एक खरोंच भी नहीं आती है। मार्केट में आपको 1,500 से 2,000 रुपये में अच्छे नी-कैप गार्ड मिल जाएंगे।