
नई दिल्ली: जो लोग समय से बाइक की सर्विसिंग करवाते हैं उन्हें भी कई बार बाइक चलाने में काफी दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक बाइक के कुछ पार्ट्स को नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में इन्हीं की वजह से बाइक में समस्या होने लगती है। तो ऐसे में आज हम बाइक के उन 4 पार्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बिना बाइक किसी काम की नहीं रहेगी।
स्पार्क प्लग : बाइक का स्पार्क प्लग एक अहम पार्ट होता है जो सालों साल चलता है। दरअसल स्पार्क प्लग की बदौलत आपको बाइक स्टार्ट होती है। ऐसे में कई बार स्पार्क प्लग में कार्बन आ जाता है जिससे बाइक स्टार्ट नहीं होती है ऐसे में आपको समय से बाइक के स्पार्क प्लग बदलवा लेने चाहिए।
चेन सेट : चेन बाइक का चेन सेट बेहद जरूरी होता है और कई सालों तक इस्तेमाल होने के बाद ये घिस जाता है जिसकी वजह से आपको गियर चेंज करने और बाइक की स्पीड बढ़ाने में काफी दिक्कत होती है। तो ऐसे में आपको समय से इसे भी चेंज करवाना चाहिए।
ब्रेक शू : ब्रेक शू के बगैर आपकी बाइक को रोकना मुश्किल होता है। दरअसल बाइक में जब ब्रेक लगाया जाता है तो ब्रेक शू की वजह से ही ये रुक जाती है लेकिन अगर ब्रेक शू घिस जाए तो ब्रेक नहीं लगते हैं जिससे आप एक्सीडेंट की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आपको बाइक के ब्रेक शू को समय से चेंज करवा लेना चाहिए।
पेट्रोल टी : बाइक की पेट्रोल टी किसी नल की तरह होती है जिससे पेट्रोल आता है। कई बार पुरानी होने की वजह से पेट्रोल टी में गंदगी चली जाती है या फिर किन्हीं अन्य कारणों से ये ठीक तरह से काम नहीं करती तो ऐसे में इसे बदलवा देना चाहिए।
Published on:
08 Sept 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
