28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सितंबर में लॉन्च होंगी ये जबरदस्त कारें, एसयूवी से लेकर हैचबैक कारें भी हैं शामिल

Hatchback कारों से लेकर SUV तक होंगी सितंबर लॉन्च कई कारों के अपडेट वर्जन भी होंगे लॉन्च कारों के प्राइज कम रखने की कोशिश में लगी हैं कंपनियां

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 29, 2019

upcoming cars in september

नई दिल्ली: भारत में हाल ही में कई कारों को लॉन्च किया जा चुका है और अब इस खबर में हम आपको सितंबर महीने में लॉन्च की जाने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लंबे समय से इन्तजार किया जा रहा है।

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी ने हाल ही में XL6 लॉन्च की है और अब कंपनी नई माइक्रो एसयूवीई एस-प्रेसो ( S-Presso ) को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि मारुती की इस कार का काफी समय से इन्तजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस कार को 30 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। इस कार का डिजाइन किसी फ्यूचर कार जैसा है जिसे अभी से लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी इस कार को साल 2018 के ऑटो-एक्सपो में शोकेस कर चुकी है।

Renault Kwid Facelift

Renault अपनी पॉपुलर कार Kwid का Facelift अवतार लॉन्च करने वाला है। Renault Kwid फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक़ Kwid Facelift का लुक काफी हद तक Renault City KZE से मिलता जुलता है। इस कार को शंघाई के मोटर शो में साल की शुरुआत में पेश किया गया था। जानकारी के मुताबिक़ सितंबर में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Harrier All Black Edition

Tata Motors अपनी धाकड़ एसयूवी tata harrier का ऑल-ब्लैक एडिशन लॉन्च करने वाली है। जानकारी के मुताबिक़ कार का ये एडीशन सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मुंबई में 74वीं सालाना आम बैठक में इस कार का ऑल-ब्लैक एडिशन लॉन्च करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि हैरियर ऑल-ब्लैक एडिशन पूरी तरह से ब्लैक कलर में होगी और इसका इंटीरियर से लेकर इसका एक्सटीरियर भी ब्लैक कलर में होगा।

Hyundai Elantra Facelift

2019 Hyundai Elantra Facelift को सितंबर महीने में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला नई Honda Civic से होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 Hyundai Elantra में बड़े बदलाव किए गए हैं।

Story Loader