17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car PDI Checklist: शोरूम पर नई कार की डिलीवरी लेने से पहले चेक करना ना भूलें ये जरूरी चीजें

कई बार कार डीलर्स आपके साथ धोखाधड़ी कर देते हैं और आपको चली हुई कार पकड़ा देते हैं, या फिर ऐसी कार की डिलीवरी दे देते हैं जिसमें किसी तरह का डिफेक्ट होता है और एक बार शोरूम से निकलने के बाद वह आपकी इस दिक्कत को दूर नहीं करेंगे। ( car PDl checklist ) ( new car delivery checklist )

2 min read
Google source verification
new car delivery checklist

new car delivery checklist

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग जब भी कार खरीदने जाते हैं तो कार देखने और पेमेंट करने के बाद वह डिलीवरी लेते समय निश्चिंत हो जाते हैं और कार को ढंग से नहीं चेक करते हैं ऐसे में कई बार कार डीलर्स आपके साथ धोखाधड़ी कर देते हैं और आपको चली हुई कार पकड़ा देते हैं, या फिर ऐसी कार की डिलीवरी दे देते हैं जिसमें किसी तरह का डिफेक्ट होता है और एक बार शोरूम से निकलने के बाद वह आपकी इस दिक्कत को दूर नहीं करेंगे। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार की डिलीवरी लेने से पहले आपको कौन से जरूरी काम करना चाहिए। ( Patrika auto advice ) ( car PDl checklist ) ( new car delivery checklist )

स्टार्ट करके जरूर देखें कार

जब भी आप कार की डिलीवरी लेते हैं तो आपको ऐसा करने से पहले कहार का इंजन चला कर देख लेना चाहिए। 2 से 3 मिनट तक ऐसा करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि कार का इंजन किस हालत में है। अगर कार के इंजन में किसी तरह की दिक्कत होगी तो वह आपको पता चल जाएगा। ( Pre-delivery inspection checklist )

इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स

कार में मौजूद जितने भी फीचर हैं फिर चाहे वह टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम हो या फिर कार का एसी और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम हो, आपको यह सभी सिस्टम चला कर देखना चाहिए। ऐसा करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स ठीक तरह से काम कर रहे हैं। ( Inspection before taking delivery )

कार की बॉडी पेंट और चेसिस

डिलीवरी लेने से पहले कार की बॉडी को अच्छी तरह से चेक करना चाहिए खासकर की पेंट वर्क और डेंट वगैरह पर भी नजर डालनी चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि डीलर्स हमें ऐसी कार पकड़ा देते हैं जिन पर डेंट लगे हो या फिर उनका पेंट उखड़ा हो। इस दिक्कत से बचने के लिए आपको अच्छी तरह से कार की बॉडी चेक करनी चाहिए। ( New car pre-delivery inspection )

कार के पेपर्स करें चेक

कार लेने से पहले आपको इसके पेपर्स वारंटी कार्ड, गारंटी, फ्री सर्विसिंग डिटेल्स के साथ ही कार के साथ मिलने वाली जरूरी एक्सेसरीज को चेक करना चाहिए क्योंकि कई बार जल्दबाजी के चक्कर में कार डीलर्स आपको यह सारी चीजें नहीं देते हैं। बाद में आपको इन चीजों का पछतावा हो इसलिए पहले ही आप इन चीजों को चेक करना ना भूलें।