12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कार चलाने वालों के लिए वरदान है 499 रुपये का ये गैजेट

कार के टायर्स में हवा भरने का काम करता है ये गैजेट आकार में बेहद ही छोटा है ये गैजेट साथ ही बेहद हल्का है इस गैजेट की कीमत है बेहद ही कम

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Sep 29, 2019

tire air pressure pump

नई दिल्ली: कई बार आप जब कार चलाते हैं तो आपको पता चलता है कि कार के टायर्स में हवा कम है, अगर आप टायर्स में हवा कम होने के बाद भी कार चलाएंगे तो ये पंक्चर हो जाते हैं ऐसे में कार ड्राइवर्स के लिए एक ऐसा गैजेट बनाया गया है जो कार टायर्स में हवा भरने के काम आता है साथ ही इसे एक्सेस करना भी बेहद आसान है।

ये गैजेट है टायर एयर कम्प्रेसर जो टायर्स में हवा भरने में सक्षम है और ख़ास बात ये है कि इसका आकार इतना छोटा है कि इसे आप अपनी कार में रखकर ट्रैवेल कर सकते हैं और ये वजन में भी काफी हल्का है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस गैजेट की खासियत।

GM 300 psi Tyre Air Pump

ये आकार में बेहद ही छोटा कॉम्पैक्ट एयर पम्प है जो लोहे का बना होता है और इसके अंदर एक कम्प्रेसर लगा होता है जो हवा को कम्प्रेस करके इसे आपकी कार के टायर्स में भरता है।

ये पंप 300 psi की पावर का होता है और ये बड़ी ही आसानी से आपकी कार के टायर में हवा भर देता है। इस पंप की खासियत ये है कि इसमें एक प्रेशर मीटर लगा हुआ है जिसमें आप कार टायर के प्रेशर को चेक कर सकते हैं और आसानी से हवा भर सकते हैं जिससे टायर फटेगा नहीं।

कार से हो जाता है कनेक्ट

इस पंप को चलने के लिए बस इसे कार के चार्जर से कनेक्ट करना पड़ता है और इतने भर से ही आपका काम हो जाता है। ये पंप बहुत ही कम बैटरी के इस्तेमाल में आपकी कार के टायर की हवा को फुल कर देता है जिसमें कुछ मिनट का से लगता है।

कीमत

इस पंप को आप महज 499 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं और ये आपके घर पर डिलीवर हो जाता है। ये पंप सस्ता होने के साथ मजबूत और टिकाऊ भी है और मुसीबत के समय आपके बड़े काम आता है।