
ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारें, जानें कौन सी है टॉप पर
भारत समय के साथ-साथ दुनिया का बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बनता जा रहा है। रोजाना देश और दुनिया की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई-नई कारें लॉन्च करती रहती हैं। प्रत्येक वर्ष और प्रत्येक माह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची तैयार की जाती है, जिसके आधार पर देखा जाता है कि कौन सी कारें लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं और किन कारों में सबसे ज्यादा बेहतरीन फीचर्स हैं।
आज हम आपको अप्रैल, 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने भारतीय ग्राहकों के दिलों में सबसे ज्यादा जगह बनाई है।
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
ये कार बिक्री के मामले में पहले स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 25,935 यूनिट्स बिकी हैं।
मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)
ये कार बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 5,116 यूनिट्स बिकी हैं।
हुंडई वर्ना (Hyundai Verna)
ये कार बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 4,077 यूनिट्स बिकी हैं।
हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent)
ये कार बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 3,712 यूनिट्स बिकी हैं।
होंडा सिटी (Honda City)
ये कार बिक्री के मामले में पाचवें स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 3,366 यूनिट्स बिकी हैं।
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
ये कार बिक्री के मामले में छठे स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 2,607 यूनिट्स बिकी हैं।
टोयोटा यारिस (Toyota Yaris)
ये कार बिक्री के मामले में सातवें स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 1585 यूनिट्स बिकी हैं।
टोयोटा इटिओस (Toyota Etios)
ये कार बिक्री के मामले में आठवें स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 1254 यूनिट्स बिकी हैं।
फॉक्सवैगन एमियो (Volkswagen Ameo)
ये कार बिक्री के मामले में नोवें स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 922 यूनिट्स बिकी हैं।
फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire)
ये कार बिक्री के मामले में दसवें स्थान पर रही और इस कार की अप्रैल माह में कुल 918 यूनिट्स बिकी हैं।
Published on:
19 May 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
