7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mileage Cars: भारत में इस साल लॉन्च हुई ये 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सस्ती कारें; आपको कौन सी पसंद है?

Best Mileage Car Launched in 2024: हर कोई ज्यादा माइलेज वाली कार लेना चाहता है जिससे पैसों की बचत हो सके। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर कार निर्माता कंपनियां भी मार्केट में गाड़ी लॉन्च करती हैं।

3 min read
Google source verification
Top 5 Best Mileage Car 2024

Top 5 Best Mileage Car Launched in 2024: भारत में बजट माइलेज कारों की भारी डिमांड है। इन कारों की कीमतें तो अफोर्डेबल होती ही हैं साथ ही दमदार माइलेज और परफॉर्मेन्स भी तगड़ा रहता है। ऐसे में हर कोई ज्यादा माइलेज वाली कार लेना चाहता है जिससे पैसों की बचत हो सके। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर कार निर्माता कंपनियां भी मार्केट में गाड़ी लॉन्च करती हैं। इस खबर में हम आपको 5 ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे भारत में इसी साल बिक्री के लिए बाजार में उतारा गया है।

2024 Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को ब्रांड ने इसी साल अपडेट करके भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे कुछ बदलावों के साथ पेश किया है, डिजाइन चेंजेस की बात करें तो कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। स्विफ्ट में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 82PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई स्विफ्ट में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मौजूद है। इस साल लॉन्च हुई कारों में स्विफ्ट पेट्रोल सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार रही है।
इसका मैनुअल वेरिएंट 24.8kmpl और AMT वेरिएंट 25.75 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, जबकि CNG वेरिएंट 32.85 km/kg का माइलेज है। प्राइस की बात करें तो स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें–जिस मारुति 800 के साथ था पूर्व PM मनमोहन सिंह का याराना; जानें उस कार का इतिहास

2024 Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर

इस साल लॉन्च हुई माइलेज कार की लिस्ट में मारुति की ही दूसरी गाड़ी डिजायर भी शामिल है। ब्रांड ने इसे अपडेट करके नए अवतार में पेश किया है। इस कॉम्पैक्ट सेडान में भी स्विफ्ट वाले पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की पहली कार है जिसने सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है।

इसका पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 24.79 kmpl और पेट्रोल-AMT वेरिएंट 25.71 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। CNG वेरिएंट एक किलोग्राम CNG में 33.73 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है। इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है।

यह भी पढ़ें– भारत में वियतनाम की इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी की एंट्री; टाटा, महिंद्रा और MARUTI को मिलेगी टक्कर

2024 Honda Amaze: होंडा अमेज

इस साल लॉन्च हुई माइलेज कार की लिस्ट में होंडा अमेज भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम 7.99 लाख रुपये है। होंडा अमेज नए अपडेट के साथ भारत में पेश की गई है की गई है। कंपनी ने इसे ढेर सरे फीचर्स से लैस किया है। पॉवरट्रेन की बात करें तो, इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन यूज किया गया है जो, 90hp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT का विकल्प मिलता है। इसके मैनुअल वेरिएंट 18.65 kmpl और CVT ऑटोमेटिक वेरिएंट से 19.46 kmpl का माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़ें–भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जलवा बिखेरने को तैयार है HYUNDAI; पेश होंगी ये कारें, Creta EV भी लिस्ट में

2024 Kia Sonet: किआ सोनेट फेसलिफ्ट

लिस्ट की चौथी कार किआ सोनेट फेसलिफ्ट है। इसे ब्रांड ने इसे साल जनवरी में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। सोनेट फेसलिफ्ट में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसके डीजल इंजन का माइलेज 22.3 kmpl, 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 19.2 kmpl और 1.2L पेट्रोल इंजन का माइलेज 18.7 से 18.83 kmpl तक का है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल्स से होता है।

यह भी पढ़ेंये हैं 2024 की 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स; कौन सी गाड़ी पे आया आपका दिल?

Citroen Basalt: सिट्रोएन बेसाल्ट

इस साल लॉन्च हुई सस्ती माइलेज वाली कार की लिस्ट में सिट्रोएन बेसाल्ट का नाम भी शामिल है। सिट्रोएन बेसाल्ट के प्राइस की बात करें तो 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है। ब्रांड की पहली कूपे-SUV बेसाल्ट में 2 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका माइलेज 18 किलोमीटर का है।

दूसरे यूनिट के रूप में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, इसका माइलेज 19.5 kmpl है। इसी यूनिट के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है, इसका माइलेज 18.7 kmpl का है।

यह भी पढ़ें– 2025 Honda Activa खरीदें या फिर TVS Jupiter को ले जाएं घर, 2 मिनट में जाने नए साल में कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?