
Best Electric Car in India
Best Electric Car in India: देश में बीते कई सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी बढ़ी है। इन कारों से प्रदूषण नहीं होता है और ये इंवर्मेंट फ्रेंडली होती है। इस खबर में हम आपको टॉप फाइव इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियों की गाड़ियां शामिल हैं।
MG Comet EV
टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में पहले नंबर पर MG Comet EV का नाम आता है। यह बेहद किफायती इलेक्ट्रिक कार में से एक है। इसकी कीमत एक्स शोरूम 7.98 लाख से लेकर 9.98 के बीच है। इसमें एक 17.3 kWh का लिथियम बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 42 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tiago EV
हमारी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Tiago EV आती है। इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलती है। पहला 19.2 kWh और दूसरा 24 kWh वेरिएंट में आती है। ये क्रमश: 60 bhp और 74 bhp पावर जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि इस कार को एक बार चार्ज करने पर यह 250 से 310 किलोमीटर के बीच की रेंज देती है। इसकी कीमत की बात करें तो, यह भारतीय बाजार में 8.69 से लेकर 12.04 lakh के बीच एक्स शोरूम है।
Citroen eC3
तीसरे नंबर पर बात करें तो, Citroen eC3 आती है। यह इलेक्ट्रिक C3 हैचबैक के ICE वर्जन पर बेस्ड है। इसमें 29.2 kWh LFP बैटरी पैक मिलती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें एक एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 56 bhp और 143 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। Citroen eC3 कीमत की बात करें तो, यह 11.50 लाख से 12.76 के बीच एक्स शोरूम उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Ather जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे किफायती नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
TATA Tigor EV
इस लिस्ट में अगली कार की बात करें तो, TATA Tigor EV का नाम सामने आता है। इसकी कीमत 12.49 लाख से लेकर 13.75 लाख रुपये के बीच है। बता दें 20 लाख रुपये के अंदर यह इलकौती इलेक्ट्रिक सेडान है। इसमें 26 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दी जाती है,जिस एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की यात्रा तय करने में सक्षम है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 74 bhp की पावर और 170 Nm की टॉर्क जनरेट करता है।
TATA Nexon EV
टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में सबसे आखिरी में टाटा की Nexon EV का नाम आता है। भारतीय बाजार में यह दो प्राइम और मैक्स वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। Nexon EV Prime की बात करें तो, यह 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है। जबकि Nexon EV Max में 40.5 kWh की बैटरी पैक के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि इन्हें एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 312 और 453 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें: ये है 5 सबसे किफायती पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली SUVs, जानें कीमत
Updated on:
24 Jul 2023 02:17 pm
Published on:
24 Jul 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
