29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे ज्यादा Ground Clearance के साथ आती हैं ये सस्ती कारें, उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी नहीं होगी कोई परेशानी

आजकल मार्केट में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें भी आने लगी हैं। अगर आप भी ऐसी जगह रहते हैं जहां आपका सामना ख़राब और उबड़-खाबड़ रास्तों से होता है तो यहां हम आपके लिए कम बजट वाली कुछ शानदार कारों की जानकारी लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं

3 min read
Google source verification
maruti_suzuki.jpg

Highest Ground Clearance Cars

Highest Ground Clearance Cars: देश में अब सड़कों की हालत पहले से कुछ ठीक जरूर हुई है लेकिन अभी भी काफी रास्ते हैं जहां पर गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार बारिश की वजह से भी भरे पानी में गाड़ी निकाल पाना भी कठिन हो जाता है।

इसी बात तो ध्यान में रखते हुए आजकल मार्केट में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें भी आने लगी हैं। अगर आप भी ऐसी जगह रहते हैं जहां आपका सामना ख़राब और उबड़-खाबड़ रास्तों से होता है तो यहां हम आपके लिए कम बजट वाली कुछ शानदार कारों की जानकारी लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Maruti Suzuki S-Presso (ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm)

Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4 लाख रूपये से शुरू होती है। इसे माइक्रो SUV के नाम से भी जाना जाता है और इसलिए इसकी सड़क पर विजिबिलिटी काफी क्लियर और वाइड है, साथ ही इसका 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस भरे पानी में भी इसे आसानी से निकालने में मदद करता है। इतना ही नहीं उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी यह कर आसानी से निकल जाती है। इंजन की बात करने तो इसमें लगा है 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67b hp की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन आता है।


एक लीटर में यह कार 21.4 किलोमीटर की माइलेज देती है। कंपनी ने इसे हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्पेस ठीक है 5 लोगों के लिए इसमें बैठे की जगह है।

Renault Kwid (ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm)

Kwid का डिजाइन और स्पेस ग्राहकों को काफी इम्प्रेस करते हैं,इसकी एक्स-शो रूम कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार दो इंजन ऑप्शन में है। इसमें एक वेरिएंट 800cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

इस कार में 14 इंच के व्हील्स दिए गये हैं। इसका 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस भरे पानी में भी इसे आसानी से निकालने में मदद करता है। सेफ्टी के लिए इस कार में EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Tyre Care: क्योंकि हर टायर है खास, नज़रअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Maruti Ignis (ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm)

Ignis को ऐसे ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जिन्हें हैचबैक कार में SUV वाला फील और पावर मिले। इसमें 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जोकि इसे बेहतर चॉइस बनाता है। इस कार की कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करने तो इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जोकि 82 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।


सेफ्टी के लिए मारुति इग्निस में ड्यूल-एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है और 5 लोग इस कार में बैठ सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग