18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

ज्यादा बाइक चलाने वाले को हमेशा अपनी बाइक के साथ इन पांच चीजों को जरूर रखना चाहिए, क्योंकि कहीं भी और कभी भी इनकी जरूरत पड़ सकती है।

2 min read
Google source verification
Motorcycle Gadgets

अगर आप अक्सर बाइक चलाते हैं या बाइक पर लंबी दूरी तय करते हैं तो आपको बाइक के साथ कुछ जरूरी सामान हमेशा रखना चाहिए, क्योंकि रास्ते में कब क्या हो जाए इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आज हम आपको उन पांच जरूरी चीजोें के बारे में बात रहे हैं, जिन्हें आपको हमेशा बाइक के साथ रखना है।

Motorcycle Gadgets

मल्टी टूल किट(Multi-Tool With Sockets) बाइक में आने वाली छोटी-मोटी खराबी को खुद ठीक कर सकते हैं।

Motorcycle

टायर और ट्यूब पंचर रिपेयर किट (Tire and Tube Flat Repair Kit) रास्ते में अगर बाइक का टायर पंचर हो जाए तो आप खुद उसे ठीक कर सकते हैं।

Bike Gadgets

मोटरसाइकिल बैग (Motorcycle Tank Bag) ज्यादा बाइक चलाते वक्त कंधे दर्द कर जाते हैं। इसलिए ये बाइक बैग मोटरसाइकिल पर लटका रहेगा और आपको आराम देगा। इसमें आप अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकते हैं।

Bike Gadgets

बाइक फर्स्ट एड किट (Bike First Aid Kit) बाइक चलाते वक्त अगर एक्सीडेंट हो जाता है तो इससे आपको मदद मिलेगी।

Bike Gadgets

बाइक जीपीएस सिस्टम (Bike GPS System) अगर आप रास्ते में कहीं खो जाते हैं या आपको रास्ता नहीं मिलता है तो ये आपके बहुत काम आएगा।