
hyundai creta 2018 price, hyundai i20 2018 price, hyundai grand i10 2018 model, maruti swift 2018 price in india, celerio car price in india, renault kwid car price, Top Selling Cars In India, top 10 lowest price car 2018,
Top Selling Cars In India भारत का वाहन उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा है, जिसकी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 7.1 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले साल देश में लगभग 2.5 करोड़ वाहनों (पीवी) की बिक्री हुई, जिसमें 30,46,727 यात्री वाहनों की बिक्री हुई। देश के वाहन निर्यात की वृद्धि दर साल-दर-साल आधार पर अप्रेल-दिसंबर (2017) अवधि में 13.01 फीसदी रही है। तो आइए देखते हैं कि पिछले साल (2017) देश में कौन से कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई।
टॉप पांच में मारुति का दबदबा Maruti swift 2018 price in india
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही मारुति सुजुकी की ऑल्टो। इसकी बिक्री में पिछले साल साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही स्विफ्ट डिजायर रही, जिसकी कुल 2,25,043 इकाइयों की बिक्री हुई। तीसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की कार बलेनो रही। साल 2017 में कुल 1,77,209 बलेनो कार की बिक्री हुई। साल 2016 में कुल 97,580 बलेनो कार की बिक्री हुई और एक साल बाद इसमें 81 फीसदी की विशाल वृद्धि दर देखी गई। एक साल पहले की तुलना 2017 में बलेनो की बिक्री लगभग दोगुनी बढ़ गई। पांचवे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की ही वैगन आर रही। 2017 में कुल 1,66,814 वैगन आर कारों की बिक्री हुई। यह कार कई साल से मध्य वर्ग की पसंदीदा कार है।
हुंडई की ग्रैंड आई10 छठे नंबर पर Hyundai grand i10 2018 model
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में छठे पर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की ग्रैंड आई10 रही। पिछले साल कुल 1,54,787 ग्रैंड आई10 की बिक्री हुई थी। अपने प्रीमियम इंटीरियर और फिट के लिए जानी जाती हैं। पिछले साल हुंडई ने हर माह 12,900 ग्रैंड आई10 की बिक्री की।
हुंडई आई20 ने ऑटो प्रेमियों को लुभाया Hyundai i20 2018 price
सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में सातवें नंबर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा रही। कंपनी ने पिछले साल घरेलू बाजार में कुल 1,40,945 विटारा ब्रेजा की बिक्री की। 8वें नंबर पर हुंडई की एलीट आई20 रही। यह एक प्रीमियम हैचबैक है और पिछले साल कुल 1,34,103 हुंडई एलीट आई20 की बिक्री हुई।
हुंडई क्रेटा 9वें स्थान पर Hyundai creta 2018 price
सबसे अधिक बिकने वाली कारों में नौवें स्थान पर हुंडई की क्रेटा रही, जो एक क्रासओवर गाड़ी है। साल 2017 में 1,05,484 हुंडई क्रेटा की बिक्री हुई। औसतन हर माह 8,790 क्रेटा की बिक्री हुई।
सेलेरिया की बढ़ी मांग Celerio car price in india
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 10वें नंबर पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की सेलेरियो रही है। मारुति की यह सातवीं गाड़ी है, जिसने साल 2017 में 1,00,000 से ज्यादा की बिक्री की।
11 वें स्थान पर रेनो की क्विड Renault kwid car price
इस सूची में आखिरी और 11 वें स्थान पर रेनो की क्विड रही, जो बेहद कम अंतर से सेलेरियो से पिछड़ गई। साल 2017 में कुल 92,440 रेनॉ क्विड हैचबैक की बिक्री हुई। पिछले साल पांच बार अलग-अलग महीनों में बिक्री में क्विड सेलेरियो से आगे रही थी, लेकिन पूरे साल की बिक्री में यह 11वें नंबर पर रही।
Published on:
05 Mar 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
