21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki Franx और Ertiga को Toyota रीबैज कर जल्द लॉन्च करेगी, जानें पूरी डिटेल

Toyota Franx And Ertiga Rebadged Launch Soon: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी मजबूत होती जा रही है। टोयोटा इस साल मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स और अर्टिगा को री-बैज करने वाली है। आइए इन दोनों गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Toyota Franx And Ertiga Rebadged Launch Soon

Toyota Franx And Ertiga Rebadged Launch Soon

Toyota Franx And Ertiga Rebadged Launch Soon: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी कई मॉडलों की लॉन्चिंग के बाद मजबूती हो रही है। मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले अपने प्रमुख एमपीवी, इनविक्टो पेश की है जो इनोवा हाई क्रॉस पर आधारित है। अब टोयोटा अर्टिगा और फ्रोंक्स का री-बैज वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इंजन

आगामी टोयोटा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो, उम्मीद है कि इसमें टोयोटा की बंद हो चुकी अर्बन क्रूजर का पावरट्रेन इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 88.5 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा, जिसे 5-स्पीड एमटी और एक एएमटी के गियबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें दो - इंजन आप्शन सीएनजी और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलने की संभावना है जो 98.6 बीएचपी और 147.6 एनएम की टॉर्क जनरेट करेगा। जिसे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ जोड़ा गया
यह भी पढ़ें: Lectrix LXS G3.0 और G2.0 ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत महज इतनी

इंजन

इंजन की बात करें तो अर्टिगा में बेज में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड 103 पीएस पेट्रोल इंजन और ऑल-ब्लैक लेआउट के साथ सात-सीटर इंटीरियर होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी आगामी टोयोटा रुमियन की कीमत अर्टिका से ज्यादा होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Kia Seltos facelift की माइलेज आई सामने, इसी महीने हुई है लॉन्च