
देश की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी लेटेस्ट बाइक अपाचे आरटीआर (TVS Apache RTR 200 4V) को चार नए कलर्स में पेश किया है। हाल ही में टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी रेस एडिशन लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
अगर आप टीवीएस की इस दमदार बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके पास नए-नए कलर्स का ऑप्शन भी आने वाला है। टीवीएस अपाचे आरटीआर चार नए कलर आॅप्शंस जैसे मैटे ब्लैक ऐंड रेड, ग्रे ऐंड येलो, वाइट ऐंड रेड और रेड ऐंड ब्लैक शामिल हैं।
इंजन और पावर
अगर पावर की बात की जाए तो टीवीएस अपाचे आरटीआर में 197.5 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 20.5 एचपी की पावर और 18.1 एनएम का टार्क पैदा करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा दमदार है जो इस को बाइक अपनी कीमत में सबसे ज्यादा ताकतवर बनाता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर एक रेस एडिशन परफॉर्मेंस बाइक है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
टीवीएस अपाचे आरटीआर में रियर मोनोशॉक यूनिट, एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स अप और ड्यूल पावर ब्रेक्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 95,185 रुपये है। अब देखते हैं कि नए कलर्स ऑप्शन में आने के बाद इस बाइक की बिक्री में कितना ज्यादा इजाफा होता है।
इन बाइक्स से मुकाबला
बाजार में इस बाइक का मुकाबला यामाहा एफजी25 (Yamaha FZ25) और बजाज पल्सर एनएस200 (Bajaj Pulsar NS 200) से होता है। यमाहा एफजी25 में 249 सीसी एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन है जो कि 20.6 बीएचपी की पावर और 20 न्यूटन मीटर टार्क पैदा करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 1.27 रुपये है। बजाज पल्सर एनएस 200 में 199.5 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो कि 23.5 बीएचपी की पावर और 18.3 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 96,453 रुपये है।
Published on:
07 May 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
