16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS इस महीने पेश करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, iQube से होगी ज्यादा पावरफुल, जानें पूरी डिटेल

TVS Upcoming Electric Scooter: टीवीएस 23 अगस्त को दुबई में होने वाले एक मीडिया इवेंट में अपने आगमी स्कूटर को पेश करेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर भी रिलीज किया है। आइए इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
TVS Upcoming Electric Scooter

TVS Upcoming Electric Scooter

TVS Upcoming Electric Scooter: भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस इस महीने के अखिरी दिनों एक नई बाइक के पेश करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टीवीएस की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है, जिसे क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पर डिजाइन किया जाएगा। टीवीएस ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट बाइक का एक टीजर भी रिलीज किया है।

बता दें कि टीवीएस ने इस टीजर को दुबई में 23 अगस्त को होने वाले एक मीडिया इवेंट से पहले लॉन्च किया है। इस टीजर में वर्टिकल हेडलाइट यूनिट को दिखाता है जो क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है।

साल 2018 में पेश किए गए ओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट में ट्विन-स्पर बीम फ्रेम में डिजाइन किया गया था। इस स्कूटर में 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर आता है। इसकी टाप स्पीड की बात करें तो, यह 5.1 सेकेंड 0 से 60 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

संभावित नाम

ताजा रिपोट्स के मुताबकि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Ntorq 125 का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है और इसका नाम 'Entorq' हो सकता है। इसके iQube लाइनअप में टॉप पर रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki invicto की कीमतें बढ़ीं, जोड़े गए कई सेफ्टी फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसकी सीधी टक्कर आगामी TVS के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाली है। बता दें कि Ola S1 Air की बुकिंग विंडो 28 जुलाई को खोली गई थी, जिसके कुछ घंटे के भीतर ही 3 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की थी।

3kWh की बैटरी पैक से लैस

इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: इस महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट, ऑल्टो और वैगन आर पर दे रही है भारी डिस्काउंट