
TVS iQube E-Scooter
देश की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी जल्द अपने किफायती ई-स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी FAME 2 स्कीम के सब्सिडी में कमी के साथ, TVS इस नई ई-स्कूटर को लॉन्च करेगी।
बैटरीपैक
ऑटोकार इंडिया के अनुसार, TVS iQube और TVS iQube S 3.04kWh बैटरी से लैस हैं जो इको मोड में लगभग 107.2 किलोमीटर और पावर मोड में 96 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। बड़े 4.56kWh बैटरी पैक के साथ एक TVS iQube ST वेरिएंट भी कुछ समय पहले पेश किया गया था, जिसे अपडेट किए गए FAME II सब्सिडी मानदंडों के कारण लॉन्च नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने हाल ही में लॉन्च हुई Invicto की डिलीवरी शुरू की
गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसकी सीधी टक्कर आगामी TVS iQube से होने वाली है। बता दें कि Ola S1 Air की बुकिंग विंडो खुलते ही कुछ घंटे में ही 3 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की है।
3kWh की बैटरी पैक से लैस
इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Air ई- स्कूटर की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और सबकुछ
Published on:
30 Jul 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
