
TVS hikes prices
TVS hikes prices: अगर आप इन दिनों TVS Motor की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपकी जेब थोड़ी ढीली होने वाली है। कंपनी ने TVS Raider 125 और Apache सीरीज की बाइक्स को महंगा कर दिया है जिसके बाद अब इन्हें खरीदने के लिए आपको ज्यादा रकम चुकानी होगी। दरअसल इनपुट कॉस्ट की बढ़ती कीमतों के चलते कंपनी को इन मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किता गया है। इतना ही नहीं अन्य मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइये जानते हैं इन दोनों मॉडल्स की नईं कीमतें।
TVS Raider 125 की कीमत में बढ़ोतरी
TVS Raider 125 को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इस मॉडल की कीमत में 1,900 रुपये की बढ़ोतरी की है, हालांकि यह सिर्फ Disc वेरिएंट के लिए है, ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। TVS Raider के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 84,573 रुपये (एक्स-शोरूम) ही है। लेकिन TVS Raider के Disc वेरिएंट की कीमत अब 1,900 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसकी नई कीमत 90,989 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। Raider को पिछले साल सितंबर में 77,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह अपने सेगमेंट पहली ऐसी बाइक है जिसमें कार जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी राइड क्वालिटी और हैंडलिंग इसके प्लस पॉइंट्स हैं।
TVS Apache सीरीज हुई महंगी:
TVS Apache सीरीज में Apache RTR 160 2V ड्रम वेरिएंट की कीमत में 1200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद नई कीमत 1,12,940 रुपये हो गई है। इसके अलावा Apache RTR 160 2V Disc वेरिएंट की कीमत में भी 1200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद नई कीमत 1,15,940 रुपये हो गई है। इतना ही नहीं Apache RTR 160 4V Drum वेरिएंट की कीमत में 1350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी नई कीमत 1,20,728 रुपये हो गई है। Apache RTR 160 4V Disc वेरिएंट की कीमत में 1350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 1,22,835 रुपये हो गई है।
Updated on:
16 Jun 2022 03:52 pm
Published on:
16 Jun 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
