13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS XL100 EMI Scheme 2020 : अभी खरीदें और बाद में आराम से करें पेमेंट

कंपनी ने अब बाय नाउ एंड पे लेटर ऑफर ( buy now pay after six months ) शुरू किया है। इसमें आप टीवीएस एक्सएल 100 ( TVS XL100 bs6 ) को अभी खरीद के और 6 महीने बाद इसकी ईएमआई देना शुरू कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 04, 2020

TVS XL100 EMI Scheme 2020: Buy Now Pay After Six Months

TVS XL100 EMI Scheme 2020: Buy Now Pay After Six Months

नई दिल्ली: दिग्गज टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस इस लॉक डाउन के दौरान ग्राहकों के लिए नई स्कीम लेकर आई है जिसका फायदा उन्हें सीधे तौर पर मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने अब बाय नाउ एंड पे लेटर ऑफर ( buy now pay after six months ) शुरू किया है। इसमें आप टीवीएस एक्सएल 100 ( TVS XL100 bs6 ) को अभी खरीद के और 6 महीने बाद इसकी ईएमआई देना शुरू कर सकते हैं। इस ऑफर में ग्राहकों से 6 महीने तक किसी भी तरह की ईएमआई ( TVS XL100 EMI scheme ) नहीं वसूली जाएगी और 6 महीने पूरे होने के बाद ग्राहक को पहली ईएमआई भरनी होगी।

आपको जानकर हैरानी होगी कंपनी ने सिर्फ ईएमआई से छुटकारा नहीं दिया है बल्कि इस स्कीम के लिए लोन टू वैल्यू एलटीवी 75% होगा। लोगों तक इस लोक भवन के दौरान अपने ज्यादा से ज्यादा वाहनों को पहुंचाने के लिए और कंपनी की बिक्री को पहले जैसा बनाने के लिए कंपनी इस तरह के ऑफर्स निकाल रही है जिसका फायदा ग्राहकों को मिलने लगा है। इस सर्विस में लॉक डाउन पीरियड के दौरान आपको ईएमआई भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि लॉक डाउन के दौरान कई लोगों की नौकरियां जा चुकी है और कई लोग अपनी पे सैलरी से कम पर काम कर रहे हैं ऐसे में उनके पास आर्थिक संकट जैसी स्थिति बनी हुई है। कैसे भी अगर कंपनी 6 महीने बाद यह माई लेना शुरु करती है तो इससे ग्राहकों का फायदा होता है और उन्हें ईएमआई की टेंशन नहीं लेनी पड़ती।

आपको बता दें कि टीवीएस का bs6 एक्सेल 100 ₹45889 ( TVS XL 100price ) ( TVS XL100 heavy duty ) ( TVS XL100 price in Delhi ) की शुरुआती कीमत में मार्केट के अंदर अवेलेबल है। मार्केट में इसके तीन वेरिएंट्स मौजूद है जिनमें हेवी ड्यूटी आई टच स्टार्ट, हेवी ड्यूटी आई टच स्टार्ट स्पेशल एडिशन और टॉप्स पैक कंफर्ट आई टचस्टार्ट मॉडल मौजूद है। इन तीनों ही मॉडल्स की काफी बिक्री होती है। दरअसल सामान लाने ले जाने के मकसद से यह काफी जरूरी वाहन है। यह ज्यादा पेट्रोल की खपत किए बगैर लंबी दूरी तय करता है साथ ही इसमें आप काफी ज्यादा सामान भी रख सकते हैं।

इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 99.7 सीसी का फोर स्ट्रोक 4 इंजन लगाया गया है जो 6000 आरपीएम पर 4.3 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 6.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। अगर माइलेज की बात करें तू यह बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ( TVS XL100 mileage ) देती है और इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे है।

इस वाहन का इस्तेमाल ज्यादातर कमर्शियल तौर पर किया जाता है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा मात्रा में सामान लाया ले जाया जा सकता है और इसके बावजूद यह काफी मजबूत और पावरफुल बाइक है। सीट और हैंडल के बीच वाले एरिया में खाली स्पेस दिया गया है जिसमें आप काफी मात्रा में सामान रख सकते हैं और आपको बाइक चलाने में भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है।