
TVS Zeppelin 220 cruiser 2020
नई दिल्ली: भारत में क्रूजर बाइक ज्यादा पॉपुलर नहीं है इसके बावजूद इनकी बिक्री काफी संख्या में होती है। यह क्रूजर बाइक कम कीमत में मिल जाती है साथ ही ये अच्छा खासा माइलेज भी देती हैं।
अब जल्दी दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स मार्केट में अपनी टीवीएस जैप्लिन क्रूजर बाइक ( TVS Zeppelin 220 cruiser bike ) ( TVS Zeppelin 220 cruiser 2020 ) ( TVS Zeppelin 220 cruiser bs6 ) लॉन्च करने वाली है। इस क्रूजर बाइक को ऑटो एक्सपो 2020 में पहले ही पेश किया जा चुका है और अब इसकी लॉन्चिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं। ( TVS Zeppelin 220 cruiser in India )
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो टीवीएस जैप्लिन मैं कंपनी में 200 सीसी क्षमता का लिक्विडकूल फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो 20 एचपी की मैक्सिमम पावर और 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। डेंजर फाइव स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।
फीचर्स
इस बाइक में सीमित डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज के साथ ऑडोमीटर को भी शामिल किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी जिससे आप अपने स्मार्टफोन को ऐप की मदद से इस बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं।
लॉन्चिंग और कीमत
लॉन्चिंग और कीमत की बात करें तो अभी इस बाइक की लॉन्चिंग डेट क्लियर नहीं हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि बाइक को 150000 की शुरुआती कीमत में लांच किया जा सकता है। यह लॉन्चिंग साल 2021 की शुरुआत में हो सकती है। ( TVS Zeppelin 220 cruiser price , TVS Zeppelin 220 cruiser launch date )
Published on:
02 May 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
